• September 3, 2024

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, आसमान में झूलता दिखा कपल

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, आसमान में झूलता दिखा कपल
Share

Sonakshi-Zaheer Enjoyed Slingshot Ride: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 23 जून 2024 को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच मैरिज रजिस्टर की थी. अब कपल यूएस में हनीमून मना रहा है. सोनाक्षी और जहीर अक्सर अपने हनीमून से अपनी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने एक और वीडियो शेयर किया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ एक वीडियो शेयर किा है जिसमें वे स्लिंगशॉट राइड एंजॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में कपल को आसमान में ऊंचाई पर जाते और फिर नीचे आते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लंबा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार में क्या-क्या करना पड़ता है.

‘ओह गॉड मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं…’
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘द स्लिंगशॉट- क्रेजिएस्ट/सबसे पागलपन भरा/ ओह गॉड मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं, जिस पर मैं कभी भी सवार नहीं हुई हूं… और सिर्फ जहीर ही मुझसे ऐसा करवा सकता था. 90 मील हर घंटे की रफ्तार से 225 फीट हवा में… उफ्फ वो चीजें जो हम प्यार के लिए करते हैं…’


जहीर इकबाल ने कह दी ऐसी बात
इस वीडियो पर जहीर इकबाल ने कमेंट करके अपनी अगली राइड का खुलासा किया है. जहीर ने लिखा- ‘अगला स्टॉप स्ट्रैटोस्फियर टावर.’ इसके अलावा फैंस भी वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.


सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं

एक फैन ने लिखा- ‘मुझे तो देखकर ही डर लग रहा है.’ दूसरे ने लिखा- ‘आप दोनों साथ में बहुथ अच्छे लगते हैं.’ एक और ने लिखा- ‘आपको डर नहीं लगता सोना जी.’

ये भी पढ़ें: वेस्टर्न नहीं, साड़ी में भी कमाल दिखती हैं श्वेता तिवारी, तस्वीरें देख यहीं कहेंगे आप




Source


Share

Related post

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास Terms? | Paisa Live

क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास…

Share UNION BUDGET 2025 : 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन बजट पेश करने…
Sachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary | English News | News18 | N18S News18

Sachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary…

ShareSachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary | English News | News18 | N18S News18 NEWS18 NEWS18…