• June 24, 2024

शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?

शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?
Share

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपनी मैरिज रजिस्टर कर ली है. 23 जून को ही सोनाक्षी और जहीर ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी दिया जिसमें 1000 मेहमानों ने शिरकत की. शादी से सोनाक्षी सिन्हा के तीन लुक सामने आए.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मैरिज रजिस्टर करने के लिए विंटेज चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जो कि उनकी मां पूनम सिन्हा की थी. वहीं रिसेप्शन के दौरान सोनाक्षी को रेशम रॉ मैंगो साड़ी जिसमें ज़री वर्क के साथ ‘चांद बूटे’ बने हुए थे. इस साड़ी की कीमत 79,800 रुपए बताई गई. वहीं अब सोनाक्षी के तीसरे वेडिंग ड्रेस की डिटेल्स भी सामने आ गई है जो कि उनकी दोनों साड़ियों से भी महंगी है.

अनीता डोगरे के डिजाइनर अनारकली सूट में दिखीं सोनाक्षी
शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक साथ केक काटा. इस दौरान नई नवेली दुल्हन को अनीता डोगरे के डिजाइनर अनारकली सूट में देखा गया. सोनाक्षी बिलोवी स्लीव्स वाले मिडल पार्टिशन वाले कुर्ते और पलाजो पैंट में नजर आईं. इस लुक को सोनाक्षी ने रेशम रॉ मैंगो साड़ी के साथ पेयर की गईं पन्ना और कुंदन जूलरी के साथ स्टाइल किया था. 

Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?
Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?

इतनी है अनारकली सूट की कीमत
अनीता डोंगरे की वेबसाइट पर सोनाक्षी सिन्हा के इस आउटफिट को ‘इनटू द वाइल्डरनेस जरदोजी एंड कॉर्ड सिल्क कुर्ता सेट’ नाम दिया गया है. इस आउटफिट की कीमत वेबसाइट पर 2.55 लाख रुपए है.

Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?

सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में पहुंचे ये मेहमान
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान से लेकर रेखा, अदिति राव हैदरी, अनिल कपूर, रवीना टंडन, काजोल, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू जैसे स्टार्स तक शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Maharaj के लिए जयदीप अहलावत ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 5 महीने में घटाया 27 किलो वजन



Source


Share

Related post

पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर बोले- धर्म नहीं बदलवा रहा हूं

पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर…

Share एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का अबू धाबी व्लॉग चर्चा में बना है. इस वीडियो में…
Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
Shilpa Shirodkar’s Jatadhara Gets A Shoutout From Bigg Boss 18 BFFs Chum Darang, Karan Veer Mehra

Shilpa Shirodkar’s Jatadhara Gets A Shoutout From Bigg…

Share Last Updated:November 07, 2025, 18:03 IST Shilpa Shirodkar replied to Chum Darang and Karan Veer Mehra’s Instagram…