• July 24, 2024

कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर खूब रोएं सोनू निगम, तिशा कुमार के अंतिम संस्कार से वीडियो वायरल

कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर खूब रोएं सोनू निगम, तिशा कुमार के अंतिम संस्कार से वीडियो वायरल
Share

Sonu Nigam Cries On Krishan Kumar Lap: एक्टर और मेकर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर की वजह से महज 20 साल की उम्र में निधन हो गया. तिशा ने जर्मनी के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुंबई में तिशा का अंतिम संस्कार हुआ और अब उनकी शोक सभा से सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर कृष्ण कुमरा की गोद में सिर रखकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं.

एनडीटीवी की मानें तो सोनू निगम के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सिंगर की तिशा के साथ बेहद खास बॉन्डिंग थी. सोनू ने तिशा को बच्ची से जवान होते देखा था और दोनों के बीच एक खास रिश्ता था. ऐसे में तिशा के निधन ने सोनू निगम को अंदर से झकझोर दिया है. 


कृष्ण कुमार की गोद में सिर रखकर रोए सिंगर
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू निगम पहले आकर कृष्ण कुमार से मिलते हैं और फिर उनकी गोद में सिर रखकर रोने लगते हैं. इस दौरान कृष्ण कुमार उन्हें तसल्ली देते दिखाई देते हैं. कृष्ण कुमार टी-सीरीज के पार्टनर हैं और सोनू निगम का भी टी-सीरीज के साथ 30 सालों से ज्यादा पुराना रिश्ता है. टी-सीरीज और सोनू निगम ने साथ मिलकर कई गाने बनाए हैं.

तुलसी कुमार ने लिखा पोस्ट
बता दें कि तिशा के निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है. वहीं उनकी कजन और सिंगर तुलसी कुमार ने तिशा के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. उन्होंने तिशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘हमारी प्यारी तिशा, ये जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गईं. तुम्हारे जाने का समय नहीं था, हम तुम्हें बढ़ते, समृद्ध होते, कामयाब होते और तुम्हे शादी की ड्रेस में देखना चाहते थे.’


तिशा को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं ये हस्तियां
तिशा कुमार की शोक सभा में सिंगर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल हुए थे. उदित नारायण, शान जैसे सिंगर्स के साथ-साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन, फरदीन खान, सुनील शेट्टी और राकेश रोशन जैसी हस्तियां भी तिशा को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें: ‘हैंडीकैप्ड और पैरालाइज महसूस कर रही थी…’ हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले ऐसी हो गई थी जाह्नवी कपूर की हालत, खुद बयां किया दर्द




Source


Share

Related post

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’, भाकपा ने पीएम श्री योजना रद्द करने की उठाई मांग

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’,…

Share भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की…
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की गोलीबारी, छात्रों में फैली दहशत, हमलावर की तलाश ज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की…

Share हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को गोलीबारी की आवाज ने लोगों को दहला दिया.…
आतंकवाद से लेकर साइबर डिफेंस तक, भारत-EU रणनीतिक एजेंडे में कौन-कौन से मुद्दे शामिल?

आतंकवाद से लेकर साइबर डिफेंस तक, भारत-EU रणनीतिक…

Share यूरोपीय संघ (ईयू) के सभी 27 सदस्य देशों ने भारत के साथ यूरोपीय संघ के नए रणनीतिक…