• March 20, 2025

भारत बिना चीन से पंगा मुश्किल! अमेरिका ने बनाया एक और प्लान; ‘साउथ चाइना सी’ में घिरेगा ड्रैगन

भारत बिना चीन से पंगा मुश्किल! अमेरिका ने बनाया एक और प्लान; ‘साउथ चाइना सी’ में घिरेगा ड्रैगन
Share

India In Squad: भारत जल्द ही जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और फिलीपींस के समूह ‘Squad’ में शामिल हो सकता है. फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल रोमियो एस ब्रॉनर ने इस बात का संकेत दिया. उन्होंने कहा है कि ‘साउथ चाइना सी’ में चीन का दबदबा रोकने के लिए Squad का विस्तार करने की योजना है और इसके तहत भारत और दक्षिण कोरिया को इसमें शामिल करने की कोशिश की जा रही है.

फिलीपींस के जनरल ब्रॉनर नई दिल्ली में आयोजित ‘रायसीना डायलॉग’ में बोल रहे थे. इस दौरान मंच पर उनके साथ जापान के उनके समकक्ष, भारतीय नौसेना के प्रमुख, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त संचालन प्रमुख मौजूद थे.

Squad अभी भी एक अनौपचारिक समूह है. हालांकि इसके सदस्य देश पिछले एक साल से ज्यादा समय से दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री गतिविधियां कर रहे हैं. ‘साउथ चाइना सी’ में चीन के एकतरफा दावों को चुनौती देने के लिए ही इस समूह को बनाया गया है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा रोकने के लिए भारत पहले से ही एक खास समूह ‘Quad’ का हिस्सा है. इसमें उसके साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान है.

पूरे ‘साउथ चाइना सी’ पर दावा ठोंकता है चीन
चीन पूरे ‘साउथ चाइना सी’ पर अपना दावा ठोंकता आया है. वह इस मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को भी खारिज कर चुका है. फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया, ब्रुनेई और वियतनाम की तटरेखाएं भी चीन की तरह ही ‘साउथ चाइना सी’ से लगती हैं लेकिन चीन इन देशों के दावों और संप्रभुता की भी अनदेखी करता है. बता दें कि ‘साउथ चाइना सी’ सबसे महत्वपूर्ण समुद्री व्यापार मार्गों में से एक है, जहां सालाना 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार होता है.

‘साउथ चाइना सी’ में फिलीपींस और जापान लगातार चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब दक्षिण चीन सागर में कभी जापान तो कभी फिलीपींस के जहाजों से चीनी जहाजों का टकराव हुआ है. 

भारत के लिए क्या-क्या बोले जनरल ब्रॉनर?
जनरल ब्रॉनर ने कहा, ‘हम भारत के साथ समानता पाते हैं क्योंकि हमारा एक ही दुश्मन है. और मुझे यह कहने में कोई डर नहीं है कि चीन हमारा साझा दुश्मन है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मामलों में एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि फिलीपींस की पहले से ही भारतीय सैन्य और रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब वह भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मिलेंगे तो वह भारत को ‘Squad’ में शामिल होने का प्रस्ताव देंगे.

यह भी पढ़ें…

BLA Noshki Attack: जहां मारे 90 पाकिस्तानी सैनिक, उसका वीडियो आ गया सामने; BLA ने जारी किया नोशकी अटैक का पहला फुटेज



Source


Share

Related post

Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! ट्रंप का दावा- मीटिंग को तैयार चीन, होगी बेस्ट डी

Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन!…

Share US China Trade War: अमेरिका और चीन इस समय ट्रेड वॉर में उलझ चुका है. अमेरिका पूरी…
अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को दिया झटका! इंडियन स्टूडेंट का वीजा रद्द करने पर सुनाया ये फैस

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को दिया झटका!…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>US Indian Student Visa Row: </strong>भारतीय मूल के 21 वर्षीय छात्र कृष लाल इस्सरदासानी अमेरिका के…
डॉलर में गिरावट, फिर भी ट्रंप थपथपा रहे अपनी पीठ! टैरिफ वॉर पर बोले- ये अमेरिका और दुनिया के लि

डॉलर में गिरावट, फिर भी ट्रंप थपथपा रहे…

Share US Tariff Policy: अमेरिकी ने दुनिया के 75 से अधिक देशों को टैरिफ से राहत तो दे…