• September 27, 2024

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर अपडेट, सरकार ने बताया- जरूरत के हिसाब से होगा फैसला

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर अपडेट, सरकार ने बताया- जरूरत के हिसाब से होगा फैसला
Share

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को बंद किए जाने के कयासों के बीच सरकार की ओर से नया अपडेट आया है. सरकार का कहना है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त का फैसला बाजार के हिसाब से होगा. अगर बाजार में डिमांड होगी, तभी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त लाएगी.

बाजार के हिसाब से किया जाएगा फैसला

हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त लाने से पहले बाजार की स्थितियों और जरूरतों का आकलन करेगी. रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है- यह कोई सोशल सिक्यारिटी स्कीम नहीं है. इसमें बॉरोइंग कॉस्ट सबसे ज्यादा है. ऐसे में नई किस्त लाने से पहले बाजार की स्थितियों और जरूरतों की समीक्षा की जाएगी.

स्कीम को बंद करने के लग रहे कयास

सरकार की ओर से यह अपडेट ऐसे समय आया है, जब पिछले महीने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बंद किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले महीने सीएनबीसी टीवी18 ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को डिसकंटीन्यू कर सकती है. रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि सरकार इस स्कीम को महंगा और जटिल मान रही है. इसी कारण सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

साल 2015 में हुई थी स्कीम की शुरुआत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. सरकार ने इस स्कीम को मुख्य रूप से सोने के आयात पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया था. सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. निवेशकों खास तौर पर गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए यह पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है. हालांकि अब अगर इसे बंद किया जाता है तो स्कीम अपनी शुरुआत के 10 साल भी पूरे नहीं कर पाएगी.

इन कारणों से लोकप्रिय हुआ गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की लोकप्रियता का कारण निवेशकों को उससे होने वाले कई हैं. मार्केट में भाव में आ रही तेजी के हिसाब से एसजीबी के निवेश की वैल्यू भी बढ़ती है. उसके अलावा निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी के ब्याज से कमाई होती है. गोल्ड बॉन्ड मैच्योर होने पर मिलने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स-फ्री होती है. निवेशकों को ऑनलाइन बॉन्ड खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलती है. यह फिजिकल गोल्ड के मामले में मेकिंग चार्ज, स्टोरेज और मिलावट आदि जैसे झंझटों को भी दूर करता है.

ये भी पढ़ें: सोने की चमक हुई तेज, अभी भी हो सकती है तगड़ी कमाई, जानें कैसे करें गोल्ड में निवेश?



Source


Share

Related post

इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे आप

इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने…

ShareSaudi Arab Gold: इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे…
Bureaucracy must be ‘active facilitator’ of growth not just ‘keeper of rule books’: PM Modi | India News – The Times of India

Bureaucracy must be ‘active facilitator’ of growth not…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Monday said the global churn has thrown up opportunities for…
‘PoK से कब्जा हटाओ’, भारत के इस बयान पर बौखला गया पाकिस्तान, बोला- ये तो इंटरनेशनल विवाद…

‘PoK से कब्जा हटाओ’, भारत के इस बयान…

Share Pakistan on the issue of Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने भारत के उस बयान पर नाराज़गी जताई…