• December 7, 2023

‘तुम अहंकारी और क्लासलेस शख्स’ गंभीर की पोस्ट पर श्रीसंत ने दे डाला लंबा-चौड़ा रिएक्शन

‘तुम अहंकारी और क्लासलेस शख्स’ गंभीर की पोस्ट पर श्रीसंत ने दे डाला लंबा-चौड़ा रिएक्शन
Share

Sreesanth on Gautam Gambhir Cryptic Post: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स गौतम गंभीर और श्रीसंत के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान शुरू हुआ यह विवाद अब सोशल मीडिया पर जारी है. कभी श्रीसंत वीडियो पोस्ट के जरिए गौतम गंभीर पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं तो कभी गंभीर पोस्ट के जरिए इस विवाद में घी डालने का काम करते हैं. नई अपडेट यह है कि अब गंभीर के पोस्ट पर श्रीसंत ने लंबा-चौड़ा रिएक्शन दिया है. श्रीसंत ने उन्हें अहंकारी और क्लासलेस शख्स बताया है.

यहां से हुई शुरुआत
6 दिसंबर 2023 की शाम सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इस दौरान इंडियन कैपिटल्स के गौतम गंभीर और गुजरात जायंट्स के श्रीसंत की आपस में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि साथी क्रिकेटर्स और अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लड़ाई शुरू हो गई.


इंस्टाग्राम वीडियो से सोशल मीडिया बना अखाड़ा
सबसे पहले श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए गौतम गंभीर पर कई आरोप लगाए. उनकी इस पोस्ट पर पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने भी गंभीर को बहुत कुछ सुनाया. भुवनेश्वरी ने यहां तक कह दिया कि परवरिश बहुत मायने रखती है. इस पोस्ट के बाद गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हंसती हुई तस्वीर लगाई और लिखा कि जब दुनिया सिर्फ अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करे तो बस मुस्कुराइये. गंभीर के इस पोस्ट के बाद श्रीसंत और तिलमिला गए और उन्होंने यहां इस दिग्गज बल्लेबाज को खूब खरी-खोटी सुनाई.

गंभीर की पोस्ट पर श्रीसंत ने क्या दिया रिएक्शन?
श्रीसंत ने लिखा है, ‘आपने एक खिलाड़ी और एक भाई की सीमाओं को पार कर दिया. सबसे बड़ी बात यह कि आप लोगों का प्रतिनिधित्व (सांसद) करते हैं. इसके बाद भी आप हर क्रिकेटर से उलझते रहते हैं. आपको समस्या क्या है? मैंने बस मुस्कुराकर देखा और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया? क्या आप सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं? आपको इस तरह से बोलने और कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है. आपने अंपायरों को अपशब्द भी कहे, फिर भी मुस्कुराने की बात करते हैं?’


श्रीसंत लिखते हैं, ‘आप एक अहंकारी और पूरी तरह से क्लासलेस शख्स हैं, जो आपको सपोर्ट करते हैं, उनके लिए भी आपमें किसी भी प्रकार का सम्मान नहीं है. कल तक मैं हमेशा आपके और आपके परिवार के प्रति सम्मान रखता था. आपने अपमानजनक शब्द “फिक्सर” का इस्तेमाल सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि सात या आठ बार किया. यहां तक कि आपने लगातार मुझे उकसाने की कोशिश करते हुए अंपायरों और मेरे प्रति एफ-शब्द का इस्तेमाल भी किया. मैंने क्या सहा है, यह जिस-जिस ने महसूस किया होगा वह आपको कभी माफ नहीं करेगा. आप भी जानते हैं कि आपने जो कहा और किया वह गलत था. मुझे यकीन है कि ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेगा. इन सब के बाद आप मैदान में वापस आए तक नहीं, ईश्वर सब देख रहा है.’

यह भी पढ़ें…

Gambhir vs Sreesanth: गंभीर-श्रीसंत विवाद पर एक्शन मोड में आया LLC, सैयद किरमानी और रमन रहेजा ने बताया आगे क्या होगा




Source


Share

Related post

“Who Is India’s Batting Coach? Doesn’t Even Know…”: For Gautam Gambhir, Sharp Criticism From Pakistan | Cricket News

“Who Is India’s Batting Coach? Doesn’t Even Know…”:…

Share Basit Ali has criticised Team India’s batting coach for not doing his job.© AFP The…
Should Test matches be reduced to four-day affairs? | Cricket News – Times of India

Should Test matches be reduced to four-day affairs?…

Share With matches struggling to last the distance, former India captain Dilip Vengsarkar feels it’s time the longest…
‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa rahi hogi’ – Former Pakistan batsman slams Gautam Gambhir’s IPL tactics | Cricket News – Times of India

‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa…

Share Indian team in a huddle (Photo Source: X) India’s embarrassing 0-3 whitewash, first such instance ever in…