• March 23, 2025

एक मैच में बने 528 रन, 51 चौके और 30 सिक्स, किशन के तूफानी शतक से SRH की 44 रन से जीत

एक मैच में बने 528 रन, 51 चौके और 30 सिक्स, किशन के तूफानी शतक से SRH की 44 रन से जीत
Share

SRH vs RR Full Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. जवाब में राजस्थान के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन अंत में 287 रनों का लक्ष्य राजस्थान के लिए बहुत ज्यादा साबित हुआ.

राजस्थान की 44 रनों से हार

राजस्थान रॉयल्स को 287 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में जब यशस्वी जायसवाल लक्ष्य का पीछा करने आए तो मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में RR टीम की कप्तानी कर रहे रियां पराग भी केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे, उन्होंने 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली. उनके बाद ध्रुव जुरेल भी इस मैच में चमके, जिनके बल्ले से 35 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी निकली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 सिक्स लगाए.

एक मैच में बने 528 रन

SRH ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे, वहीं जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना लिए थे. इस तरह पूरे मैच में 528 रन बने. यह भी एक चौंकाने वाला तथ्य है कि हैदराबाद-राजस्थान की इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने 51 चौके और 30 सिक्स लगाए. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा स्कोर ध्रुव जुरेल ने बनाया, जिन्होंने 35 गेंदों में ही 70 रन ठोक डाले थे.

राजस्थान के लिए अंतिम ओवरों में शुभम दुबे ने भी तूफानी पारी खेल महफिल लूटी, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 34 रन बनाए. इस छोटी सीए पारी में उन्होंने 1 चौका और चार छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज, 76 रन देकर जोफ्रा आर्चर आ गए टॉप पर



Source


Share

Related post

दिल्ली ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा, आशुतोष को मिला खास खिताब

दिल्ली ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, पहली…

Share Ashutosh Sharma IPL 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. उसने…
GT vs PBKS: Shreyas Iyer aims to build on captaincy credentials as Punjab Kings open against Gujarat Titans in IPL 2025

GT vs PBKS: Shreyas Iyer aims to build…

Share Skipper Shreyas Iyer will lean on his captaincy credentials as he looks to turn around the fortunes…
IPL 2025: Harbhajan Singh in racism row after comparing Jofra Archer to London’s kaali taxi’ | Cricket News – The Times of India

IPL 2025: Harbhajan Singh in racism row after…

Share Jofra Archer went for 76 runs against Sunrisers Hyderabad in the most expensive spell in IPL history.…