• August 4, 2024

शूरा खान ने शेयर किया अरबाज खान का फनी डांस वीडियो, पति को बर्थडे विश करते हुए लुटाया प्यार

शूरा खान ने शेयर किया अरबाज खान का फनी डांस वीडियो, पति को बर्थडे विश करते हुए लुटाया प्यार
Share

Arbaaz Khan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान आज 57 साल के हो गए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया लेकिन उनकी वाइफ शूरा खान ने अलग तरह से उन्हें बर्थडे विश किया है. शूरा खान ने अरबाज के अलग-अलग डांस वीडियो मर्ज करके एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने पति अरबाज को बर्थडे विश भी किया.

अरबाज खान और शूरा खान ने इसी साल शादी की है और दोनों साथ में बहुत खुश हैं. शूरा खान ने अरबाज खान को उनके बर्थडे पर विश करते हुए हमेशा साथ निभाने का वादा भी किया है. शूरा खान का ये मैसेज अरबाज खान को पसंद आएगा और चलिए आपको उनका फनी डांस वीडियो दिखाते हैं.

अरबाज खान का डांस वीडियो 

शूरा खान ने डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अरबाज…जब तुम्हारे साथ रहती हूं तो कोई दिन डल नहीं होता, तुम्हारे जोक्स, तुम्हारा पागलपन, तुम्हारे हिलेरियस डांसिंग मूव्स हमेशा अच्छे लगते हैं. तुम्हारे साथ प्रेयर करना, फाइट करना, हर पल जीना सबकुछ खास है. तुम्हारी लॉयल्टी, तुम्हारा प्यार और तुम्हारा डेडीकेशन, हमेशा पसंद आता है. तुम्हारे डिंपल्स से लेकर तुम्हारी झुर्रियों तक, मैं तुम्हारे साथ रहूंगी. लव यू मिस्टर खान, मेरा अनंत प्यार तुम्हारे साथ है.’


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज खान के अलग-अलग डांस वीडियो हैं जिनका एक वीडियो बनाकर शूरा ने शेयर किया है. इन वीडियोज में अरबाज काफी फनी तरीके से डांस करते नजर आ रहे हैं. अरबाज खान के डांस पर पहले भी मीम्स बने हैं और इस वीडियो के डांस मूव्स देखकर आपको हंसी जरूर आएगी.

अरबाज खान का फिल्मी करियर

अरबाज खान ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर साल 1996 में आई फिल्म दरार से शुरू किया था. इसके बाद अरबाज ने ‘जय वीरू’, ‘फैशन’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हलचल’, ‘भागम भाग’, ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’, ‘गर्व’ जैसी कई फिल्में कीं लेकिन इनका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा. अब अरबाज खान वेब सीरीज में भी काम करते हैं और बतौर डायरेक्टर भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जिसने झेला है हैरेसमेंट का दर्द, डिप्रेशन भी हुआ, फिर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद किया धांसू कमबैक, जानें कौन हैं वो




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…
30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, पत्नी से लेंगे तलाक?

30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा…

Share30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, शादी के 37 साल बाद लेंगे…