• July 23, 2025

कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल
Share

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बुधवार को तेजी देखी गई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 23 जुलाई 2025 को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 539.64 अंक यानी 0.66 प्रतिशत उछलकर 82,726.64 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 159 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 25,219.9 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

इन शेयरों में तेजी

आज शेयर बाजार में जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई उनमें टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी शामिल है. बैंक फाइनेंशियल सर्विस के साथ आईटी, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयर में आज तेजी देखी गई. जबकि हिन्दुस्तान यूनिलिवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और BEL के शेयरों में गिरावट देखी गई है. निफ्टी मिडकैप 100 जहां 0.34 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी स्मॉल कैप 100 सपाट बंद हुआ. इ

सके अलावा, निफ्टी ऑटो 0.85 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.76 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी रियल्टी 2.6 प्रतिशत नीचे गिरकर बंद हुआ.

एक दिन पहले गिरावट

एक दिन पहले मंगलवार को कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 13.53 प्रतिशत यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 82,186.81 पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई पर निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत फिसलकर 25,060.90 पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का कहना है कि एक अगस्त की समय-सीमा से पहले अमेरिका-भारत ट्रेड डील में स्पष्टता की कमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वजह से मुनाफावसूली से मार्केट का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर की मानें तो मार्केट की नजरें कंपनियों के तिमाही नतीजों पर लगी है. ऐसे में भारत-अमेरिका ट्रेड डील की एक अगस्त की समय-सीमा करीब आने से दो दिन से जारी तेजी थम गई. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस चीफ रिसर्च अजित मिश्रा की मानें तो बाजार एक दायरे में बना रहा और कमोबेश स्थिर बंद हुआ. यह मिले-जुले संकेतों के बीच एक ठहराव को दिखा रहा है.

ये भी पढ़ें: कपड़े-ज्वैलरी से बीयर तक… तीन लंबे साल इंतजार के बाद भारत-UK ट्रेड डील से इन सेक्टरों में आएगी बहार

 



Source


Share

Related post

Sensex, Nifty close unchanged after second-day rally in volatile day of trade

Sensex, Nifty close unchanged after second-day rally in…

Share Sensex closed lower by 7.25 points or 0.01%, at 80,710.76 with 14 of its components ending with…
Sensex, Nifty close unchanged after second-day rally in volatile day of trade

GST rate cuts lift stock markets for second…

Share The 30-share Sensex settled 150.30 points or 0.19%, higher at 80,718.01 and the 50-share NSE Nifty ended…
Stock markets fall for 3rd day as high tariffs, foreign fund outflows weigh on sentiment

Stock markets fall for 3rd day as high…

Share  The 30-share BSE Sensex dropped 270.92 points or 0.34% to settle at 79,809.65. During the day, it…