• May 30, 2024

Stock Market Close: बाजार में निराशा हावी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर 74,000 के नीचे बंद

Stock Market Close: बाजार में निराशा हावी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर 74,000 के नीचे बंद
Share

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और लगातार पांचवें दिन स्टॉक मार्केट की क्लोजिंग गिरावट पर हुई है. आज की ट्रेडिंग में बैंक और मीडिया शेयरों के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मेटल शेयरों में तो 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और आईटी स्टॉक्स 2.19 फीसदी टूटकर बंद हो पाए हैं. निफ्टी का हेल्थकेयर इंडेक्स 1.85 फीसदी तो फार्मा इंडेक्स 1.81 फीसदी नीचे जाकर क्लोजिंग दे पाए हैं.

किन लेवल पर हुई आज बाजार की क्लोजिंग

बाजार बंद होते समय बीएसई का सेंसेक्स 617.30 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,885 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 216 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,488 पर क्लोज हुआ है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 411.21 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और इस हफ्ते में ही ये 421 लाख करोड़ रुपये तक की ऊंचाई पर भी चला गया था. इस तरह देखा जाए तो एक हफ्ते के समय के अंदर ही ये 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट चुका है. बीएसई पर आज क्लोजिंग के समय 3917 शेयरों में ट्रेड हुआ था जिसमें से 1213 शेयरों में बढ़त पर जबकि 2597 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है. 107 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बुधवार की क्लोजिंग के जैसे ही बंद हुए हैं. 218 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ था जबकि 305 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स में गिरावट की लालिमा हावी

बीएसई सेंसेक्स में 30 में से सिर्फ 7 शेयर ही तेजी के साथ बंद हो पाए जबकि 23 शेयरों को गिरावट में क्लोजिंग से संतोष करना पड़ा. आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहा और 1.14 फीसदी चढ़ा जबकि एक्सिस बैंक 1 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ. एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त के हरे निशान में ट्रेडिंग बंद हुई.  

टाटा स्टील में दिखी जबरदस्त गिरावट

सेंसेक्स में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 5.74 फीसदी गिरकर बंद हुआ और टाइटन भी 3.17 फीसदी टूटा. टेक महिंद्रा 3.15 फीसदी तो विप्रो 3.09 फीसदी नीचे क्लोज हुआ है. बजाज फिनसर्व 2.91 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

निफ्टी के सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही

कारोबार बंद होते समय निफ्टी के 50 में से केवल 10 शेयर तेजी के साथ बंद हो पाए हैं और 40 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा है. यहां भी आईसीआईसी बैंक टॉप गेनर रहा तो टाटा स्टील टॉप लूजर रहा है. एनएसई के 2697 शेयरों में ट्रेडिंग देखी गई जबकि 1896 शेयरों में गिरावट रही. 703 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 98 शेयर यथावत बंद हो पाए हैं.

ये भी पढ़ें

RBI ने कहा- वित्त वर्ष 2024-25 में 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारत की जीडीपी



Source


Share

Related post

निवा बूपा हेल्थ का आईपीओ 9 फीसदी के उछाल के साथ 80.69 रुपये पर हुआ लिस्ट

निवा बूपा हेल्थ का आईपीओ 9 फीसदी के…

Share Niva Bupa Health Insurance IPO: हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health…
Market crash: Investors become poorer by ₹13 lakh crore; Sensex tanks 2.27% in two days

Market crash: Investors become poorer by ₹13 lakh…

Share From the 30-share Sensex pack, Mahindra & Mahindra, Tata Steel, Adani Ports, JSW Steel, IndusInd Bank, Reliance…
Market investors become poorer by ₹5.29 lakh crore amid massive correction in stocks

Market investors become poorer by ₹5.29 lakh crore…

Share Representational file image. | Photo Credit: ANI A sharp fall in the equity market made investors poorer…