- December 18, 2025
गिरावट से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार, लगातार चौथे दिन लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी का भी हाल बेहाल
Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा. आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत रही. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 84518 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक लुढ़ककर 25765 पर करोबार की शुरुआत की. बुधवार को भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस दौरान निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 परसेंट टूटकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 परसेंट गिरकर 84,559.65 पर आ गया.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी का न्यू ईयर गिफ्ट: देशभर में 1 जनवरी से कम होंगे CNG-PNG के दाम, जानें कितनी होगी बचत?