• January 16, 2023

Stock Market Opening: बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 60550 के पार निकला, निफ्टी 18 हजार के ऊपर

Stock Market Opening: बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 60550 के पार निकला, निफ्टी 18 हजार के ऊपर
Share

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज प्री-ओपनिंग के संकेतों से ऐसा लग रहा था कि बाजार की शानदार शुरुआत होगी और ऐसा ही हुआ है. आज अमेरिकी बाजार बंद हैं पर एशियाई बाजारों से शानदार सपोर्ट मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक के नतीजों के बाद आज पहला ट्रेड है और इसमें एक फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार खुला है. इंफोसिस और टाटा स्टील में भी जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.

कैसी हुई बाजार की ओपनिंग

शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई है और बीएसई का सेंसेक्स आज 289.32 अंक यानी 0.48 फीसदी की उछाल के साथ 60,550.50 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.43 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 18,033.15 पर खुला है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी में आज 50 में से 36 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है और बाकी 14 शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. 

किन सेक्टर्स में आज है उछाल

आज मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज सबसे ज्यादा उछाल बैंक शेयरों में देखा जा रहा है. पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और बैंक निफ्टी के सभी संकेत आज हरे निशान में ही चल रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में बाजार की कैसी रही चाल

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में निफ्टी 81.65 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 18038 पर कारोबार चल रहा था. इसके अलावा सेंसेक्स में 393.41 अंक यानी 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 60654 के लेवल देखे जा रहे थे.

शेयर बाजार के लिए आज क्या हो रणनीति

शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज घरेलू शेयर बाजार के लिए 17950-18000 के आसपास खुलने की उम्मीद है और इसके बाद दिन के कारोबार में इसके  17800-18200 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज कारोबार में ऊपरी दायरा ही देखा जाएगा और पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखी जाएगी. इसके अलावा एफएमसीजी, फार्मा और रियलटी सेक्टर में गिरावट देखे जाने की संभावना है. 

निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

खरीदारी के लिएः  18000 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18080 स्टॉपलॉस 17950

बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850

सपोर्ट       1-          17821
सपोर्ट       2-          17685
रेसिस्टेंस  1-       18046
रेसिस्टेंस  2-       18135

बैंक निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी के 42350-42400 के आसपास खुलने के बाद 42100-42700 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी दायरे में कारोबार करने की उम्मीद बन रही है. 

बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

खरीदारी के लिएः 42400  के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42600 स्टॉपलॉस 42300

बिकवाली के लिएः 42000 के नीचे बेचें, टार्गेट 41800 स्टॉपलॉस 42100

सपोर्ट             1-     42020
सपोर्ट             2-     41669
रेसिस्टेंस        1-    42588
रेसिस्टेंस        2-    42805

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price: आज इस शहर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके यहां कैसे हैं रेट



Source


Share

Related post

इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये से भी कम कीमत वाले स्टॉक ने दिए 3400% से ज्यादा रिटर्न

इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये…

Share Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर निवेशक का सपना होता है कि उसका पैसा…
Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive Start Amid Mixed Global Cues

Stock Market Updates: GIFT Nifty Hints At Positive…

Share Last Updated:November 10, 2025, 09:16 IST Indian equity benchmarks Sensex and Nifty are set for a positive…
Stock markets decline in initial trade on foreign fund outflows, weak Asian peers

Stock markets decline in initial trade on foreign…

Share A view of the BSE, Mumbai. | Photo Credit: Getty Images/iStockphoto Equity benchmark indices Sensex and Nifty…