• March 27, 2023

शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 57500 के ऊपर निकला, निफ्टी 17000 के पास खुला

शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 57500 के ऊपर निकला, निफ्टी 17000 के पास खुला
Share

Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. यूएस फ्यूचर्स के संकेत से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और इसके लिए सहयोगी साबित हो रहा है. बाजार खुलते ही सेंसेंक्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और निफ्टी 17,000 के बेहद करीब आ गया है.

कैसे खुला बाजार

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 39.80 अंक की तेजी के साथ 57,566.90 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.25 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 16,984.30 पर खुलने में कामयाब रहा है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और बैंकिंग शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एनएसई निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.

बैंकिंग शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा

आज बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बाजार की शुरुआती तेजी हवा हो गई है और ये गिरावट स्टॉक मार्केट को ज्यादा ऊपर जाने नहीं दे रही है.

इस हफ्ते आने वाले हैं ये आंकड़े

इस हफ्ते कुछ अहम आर्थिक आंकड़े भी आने वाले हैं. वित्त वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को फरवरी महीने का इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा आएगा. जनवरी में इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़ा था. इसके अलावा 31 मार्च को ही चौथी तिमाही के एक्सटर्नल डेट व करेंट अकाउंट के आंकड़े भी जारी होंगे. निवेशकों की निगाहें इन आंकड़ों समेत विदेशी मुद्रा भंडार के ट्रेंड पर भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें

GST: सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू के GST पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम



Source


Share

Related post

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की बढ़त पर शुरुआत, सेंसेक्स 360 अंक ऊपर-निफ्टी भी चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की…

Share Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी पर शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के…
Sensex, Nifty extend gains to scale fresh peaks on firm global cues

Sensex, Nifty extend gains to scale fresh peaks…

Share Tata Motors, HDFC Bank, Reliance Industries, Tech Mahindra and ITC were among the laggards. File | Photo…
Nifty gains marginally to hit lifetime high

Nifty gains marginally to hit lifetime high

Share People walk past the Bombay Stock Exchange (BSE) building, in Mumbai. | Photo Credit: PTI Equity benchmark…