- June 11, 2024
तेजी पर खुलकर शेयर बाजार लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई लेकिन ओपनिंग होते ही निफ्टी बढ़त गंवाकर लाल निशान में लौट आया. NSE का एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 1468 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि 551 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. बैंक निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई है और ये 49,530 तक के निचले स्तर तक गया था.
ओपनिंग में बाजार की चाल
बीएसई का सेंसेक्स 190.82 अंक या 0.25 फीसदी चढ़कर 76,680 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 24.55 (0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 23,283 के लेवल पर खुला है.
निफ्टी-सेंसेक्स के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी है और 15 शेयरों में गिरावट है यानी बराबर-बराबर का मामला चल रहा है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 426.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि कल सोमवार को 424.89 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था.
किन सेक्टर में दिखी गिरावट-किन में आई तेजी
बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर इंडेक्स और मिड-स्मॉल हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा 1.40 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में 0.34-0.34 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
Gift निफ्टी का कैसा था हाल
भारतीय शेयर बाजार के लिए इंडीकेटर का काम करने वाले गिफ्ट निफ्टी में भी आज तेजी देखी जा रही थी. ये 23.85 अंक यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 23271 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
सुबह 9.33 बजे बीएसई की तस्वीर
इस समय पर बीएसई में 3081 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2100 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 870 स्टॉक्स में गिरावट है और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 151 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 34 शेयर लोअर सर्किट का दबाव झेल रहे हैं. 134 शेयरों को 52 हफ्ते की ऊंचाई पर देखा जा रहा है 8 शेयर ऐसे हैं जो एक साल की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं.
INDIA VIX में आई गिरावट
इंडिया वॉलिटेलिटी इंडेक्स (INDIA VIX) में 2.89 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ये अब काफी संतुलित स्तरों पर आ गया है और इसमें जो भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था वो अब थमता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें
खस्ताहाल पाकिस्तान में चार सालों बाद हुआ ये फैसला, महंगाई से परेशान जनता को मिलेगी राहत?