• March 13, 2025

लगातार 5वें दिन लाल रहा भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

लगातार 5वें दिन लाल रहा भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
Share

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 13 मार्च को लगातार पांचवें दिन भी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स जहां, 201 अंक (0.27 फीसदी) गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 भी 73 अंक (0.33 फीसदी) की गिरावट के साथ 22,397.20 पर क्लोज हुआ. हालांकि, पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स में सिर्फ 0.70 फीसदी की मामूली गिरावट आई है.

मिडकैप और स्मॉलकैप भी गिरे

मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट्स में भी गिरावट जारी रही. गुरुवार को BSE मिडकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी गिरा. निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ, क्योंकि BSE-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 393 लाख करोड़ से घटकर 391 लाख करोड़ रह गया.

किस वजह से गिरा मार्केट

ग्लोबल अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया. हालांकि, अमेरिकी बाजार में उथल-पुथल के बीच भारतीय बाजार ने अपनी मजबूती दिखाई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, इंफोसिस, जोमैटो और टाटा मोटर्स के शेयर सेंसेक्स पर सबसे बड़ा दबाव बने.

निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स की बात करें तो निफ्टी 50 में 38 शेयर लाल निशान में रहे. श्रीराम फाइनेंस (2.66 फीसदी गिरावट), हीरो मोटोकॉर्प (2.26 फीसदी गिरावट) और टाटा मोटर्स (2.04 फीसदी गिरावट) सबसे बड़े लूजर्स रहे.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो BEL (1.18 फीसदी की बढ़त), SBI (0.68 फीसदी की बढ़त) और सिप्ला (0.40 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी 50 में सबसे बड़े गेनर्स रहे.

कौन सा सेक्टर कितना गिरा

रियल एस्टेट में 1.83 फीसदी गिरावट, मीडिया में 1.50 फीसदी गिरावट और ऑटो में 1.10 फीसदी की गिरावट हुई. इसके अलावा, निफ्टी बैंक फ्लैट रहा, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा. प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Multibagger Penny Stock: 1 लाख का बन गया 3 करोड़ से ज्यादा, 2 रुपये से 300 रुपये तक पहुंची एक शेयर की कीमत



Source


Share

Related post

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव, आज 10000% उछलकर कर रहा ट्रेड, कंपनी ने अब किया बड़ा ऐलान

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव,…

Share Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…
कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे की बदौलत 500…

Share Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बुधवार को तेजी…