• June 20, 2025

इजरायल-ईरान तनाव से बेपरवाह भारतीय बाजार, 228 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 24800 के पार

इजरायल-ईरान तनाव से बेपरवाह भारतीय बाजार, 228 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 24800 के पार
Share

Stock Market Today: इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग से मिडिल ईस्ट में भारी तनाव देखा जा रहा है. लेकिन, भारतीय शेयर बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 मई 2025 को स्टॉक मार्केट शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स सुबह करीब साढ़े नौ बजे 228 अंक उछला. जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 36.45 अंक ऊपर चढ़कर 24,829.70 पर खुला है.

इन स्टॉक्स में आयी तेजी

आज जिन स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है उनमें टॉप गेनर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा है. इसके शेयर में 1.01 प्रतिशत की उछाल है. इसके बाद भारतीय एयरटेल 0.71 प्रतिशत, Eternal 0.71 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.57 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.61 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है.

इसी तरह आज जिन स्कॉक्स में गिरावट आयी है, उनमें इंडसइंड बैंक के शेयर 0.90 प्रतिशत फिसला है. बजाज फाइनेंस 0.49 प्रतिशत, टेक महिन्द्रा 0.37 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.21 प्रतिशत और कोटक महिन्द्र के शेयर 0.21 प्रतिशत नीचे चला गया.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा. डाउ जोन्स में करीब 200 अंकों की गिरावट आयी. जापान का निक्केई 0.27 प्रतिशत उछला तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.014 प्रतिशत फिसल गया. ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.37 प्रतिशत नीचे चला गया.

एक दिन पहले गिरावट

इससे पहले गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में BSE सेंसेक्स 82.79 प्वाइंट यानी 0.10 प्रतिशत फिसलकर 81,361.87 पर बंद हुआ. हालांकि, कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 81,583.94 अंक तक गया था और नीचे में 81,191.04 अंक तक आया.

पचास शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,793.25 अंक पर बंद हुआ. जियोजीत इन्वेस्टमेंट रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि भारतीय शेयर सूचकांक में नकारात्मक रुख के साथ सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव रहा. पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष में अमेरिका की संभावित भागीदारी को लेकर चिंताओं के कारण दुनियाभर में निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं.

नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर को यथावत रखने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. मुद्रास्फीति के लगातार ऊंचा होने और धीमी आर्थिक वृद्धि के संकेत का असर सॉफ्टवेयर निर्यात से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा.

ये भी पढ़ें: ईरान से जंग की आग में और तेज चमका इजरायल का शेयर बाजार, जानें क्या है बड़ी वजह

 



Source


Share

Related post

Sensex climbs 304 points, Nifty closes above 24,600 as steady U.S. inflation fuels global rally

Sensex climbs 304 points, Nifty closes above 24,600…

Share Stock markets rebounded on August 13, 2025, as the Sensex closed higher by 304 points on buying…
Stock markets weather Trump tariff storm; Sensex, Nifty close higher

Stock markets weather Trump tariff storm; Sensex, Nifty…

Share Bombay Stock Exchange (BSE). | Photo Credit: Reuters Benchmark equity indices Sensex and Nifty staged a comeback…
कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव, आज 10000% उछलकर कर रहा ट्रेड, कंपनी ने अब किया बड़ा ऐलान

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव,…

Share Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो…