• August 28, 2024

Stock Market: शेयर बाजार में शानदार तेजी, ऑलटाइम हाई के करीब जाकर निफ्टी लौटा, सेंसेक्स भी चढ़ा

Stock Market: शेयर बाजार में शानदार तेजी, ऑलटाइम हाई के करीब जाकर निफ्टी लौटा, सेंसेक्स भी चढ़ा
Share

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और बाजार खुलने के आधे घंटे बाद सेंसेक्स 49.16 अंक गिरकर 81,662.59 पर आ गया है.

कैसी रही शेयर बाजार की चाल

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.16 बजे 34.95 अंक या 0.043 फीसदी की बढ़त के साथ 81,746.71 के लेवल पर कारोबार कर रहे था. एनएसई का निफ्टी वहीं सुबह 9.17 बजे 20.95 फीसदी की ऊंचाई के साथ 25,038.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं सुबह 9.20 बजे 94.90 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 81,806.66 के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी. 

ऑलटाइम हाई के करीब शेयर बाजार

शेयर बाजार में निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई के करीब गया था और इसका उच्चतम स्तर 25,078.30 का है जबकि आज ये 25,025.15 के डे हाई तक पहुंचा था.

किन शेयरों में दिख रही है हलचल

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचयूएल के शेयरों में अच्छा कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 9.36 बजे मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. इसके 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है.

घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन

एनएसई पर मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.06 लाख करोड़ रुपये का हो गया है और बीएसई का एमकैप 463.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई का मार्केट कैप तो ऊंचाई पर है ही लेकिन इसमें 3030 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2044 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 865 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 121 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Port Strike: टल गई 12 सरकारी बंदरगाहों की हड़ताल, सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारियों के संगठन ने किया समझौता



Source


Share

Related post

Stock Market: आईटी इंडेक्स में जोरदार गिरावट से बाजार की कमजोर शुरुआत, TCS-Infy और विप्रो टूटे

Stock Market: आईटी इंडेक्स में जोरदार गिरावट से…

Share Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है और बाजार खुलते ही शेयर…
IPO ALERT: Western Carriers में निवेश से पहले जानें Price Band, GMP की पूरी जानकारी | Paisa Live

IPO ALERT: Western Carriers में निवेश से पहले…

Share Paisa LIVE 12 Aug, 01:08 PM (IST) IPO ALERT: Positron Energy में निवेश से पहले जानें Price…
NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने खत्म की कार्रवाई, 7 पूर्व अधिकारियों को भी राहत

NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने…

Share National Stock Exchange: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कोलोकेशन मामले (Colocation Case) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock…