• January 11, 2024

4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी CEO सूचना सेठ ने आईलाइनर से टिश्यू पेपर पर लिखे थे नोट

4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी CEO सूचना सेठ ने आईलाइनर से टिश्यू पेपर पर लिखे थे नोट
Share

Suchna Seth Child Murder Case: गोवा मर्डर केस में स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ की गिरफ्तारी के तीन बाद पुलिस ने कहा कि उसने टिश्यू पेपर के टुकड़े पर एक हैंड रिटेन नोट बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुप्त नोट इस तरफ इशारा करता है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पति को मिले.

पुलिस के अनुसार उस टिश्यू पेपर को फाड़ने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने बताया कि उस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में आईलाइनर से लिखा गया था. पुलिस ने बताया कि इस टिश्यू पेपर पर पांच पंक्तियां लिखी गई थी. 

गौरतलब है कि सूचना सेठ और उसके पति वेंकटरमन पीआर दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की शादी साल 2010 में हुई और 2019 में उनका एक बेटा हुआ, जिसके बाद दोनों में मतभेद होने लगे. इसके बाद दोनों अलग रहकर तलाक और बच्चे की कस्टडी की कार्यवाही में उलझे रहे. 

फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
पुलिस ने नोट की लिखावट का नमूना लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच का हवाला देते हुए इस नोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. पुलिस ने कहा कि सेठ इस बात से इनकार करती रही है कि उसने हत्या की है और दावा किया है कि उसे नहीं पता कि उसके 4 साल के बेटे को किसने मारा.

15 लोगों के बयान ले चुकी है पुलिस
इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा था जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: ABP CVoter Survey: क्या अयोध्या को लेकर I.N.D.I.A. के नेता भी कांग्रेस की रणनीति फॉलो करेंगे? सर्वे में आया ये रिएक्शन



Source


Share

Related post

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने…

Share Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून…
पश्चिम बंगाल में नशे में धुत्त 5 लोग कर रहे थे पीछा, बचने की कोशिश में चली गई महिला की जान

पश्चिम बंगाल में नशे में धुत्त 5 लोग…

Share West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से बचने की…
मुंबई पुलिस ने पहले दो गलत संदिग्धों को पकड़ा, फिर कैसे धरा गया सैफ को चाकू मारने वाला आरोपी?

मुंबई पुलिस ने पहले दो गलत संदिग्धों को…

Share Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले…