• November 2, 2023

सुहाना खान ने पिता शाहरुख खान को खास अंदाज में बर्थडे किया विश, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखी ये

सुहाना खान ने पिता शाहरुख खान को खास अंदाज में बर्थडे किया विश, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखी ये
Share

Shah Rukh Khan 58th Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर यानी आज अपना 58 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. ऐसे में सुपरस्टार को उनके दुनियभार में मौजूद करोड़ों  फैंस, फैमिली और सेलेब्स जन्मदिन विश कर रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भी अपने पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

सुहाना खान ने खास अंदाज में पिता को किया बर्थडे विश
 सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के काफी क्लोज हैं. वहीं अपने पापा के बर्थडे पर एक्टर की बेटी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया. दरअसल सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ रेयर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर एक आईपीएल मैच के दौरान ली गई थी. फोटो में छोटी सी सुहाना कोलकाता नाइट राइडर्स का सामान पहने हुए शाहरुख खान के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं.  सुहाना खान ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे.”

दूसरे पोस्ट में, सुहाना ने अपने पिता शाहरुख खान और बड़े भाई आर्यन खान के साथ कुछ पुरानी तस्वीरों का एक मोनोक्रोम कोलाज अपलोड किया है.  जब वे बच्चे थे. तस्वीरों में शाहरुख अपने छोटे बच्चों के साथ पोज देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वे अपनी हरकतों में बिजी हैं. इस प्यारी फोटो के कैप्शन में सुहाना ने लिखा, ”लव यू द मोस्ट”

शाहरुख ने अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को किया थैंक्यू
वहीं इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस शाहरुख खान को बर्थडे विश करने के  मुंबई के घर के बाहर भी पहुंचे. इस दौरान कईं फैंस किंग खान का पोस्टर लिए हुए नजर आए तो कईं ने आतिशबाजी कर बॉलीवुड के बादशाह के जन्मदिन का जश्न मनाया. वहीं शाहरुख खाने भी आधी रात अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को सरप्राइज दिया. इस दौरान किंग खान हाथ जोड़कर फैंस को थैंक्यू करते नजर आए. शाहरुख ने अपने फैंस को खुश करने के लिए बाहें फैलाकर अपना आइक़ॉनिक पोज भी दिया.

 

शाहरुख ने बर्थडे पर डंकी का टीजर रिलीज कर फैंस को दिया तोहफा
इन सबके बीच शाहरुख ने आज फैंस को डबल ट्रीट भी दी. पहले एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो इसके बाद शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म डंकी का टीजर भी आज रिलीज कर दिया गया है. डंकी के टीजर को देखकर फैंस खुशी से उछल रहे हैं और अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर गीता बसरा तक, करवाचौथ मनाने Anil Kapoor के घर पहुंचीं ये बॉलीवुड हसीनांए, देखें तस्वीरें




Source


Share

Related post

Top 5 news of the day: From Arshad Warsi sharing an update on Munna Bhai 3 to Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, and others mourning the demise of Piyush Pandey | Hindi Movie News – The Times of India

Top 5 news of the day: From Arshad…

Share The entertainment world mourned advertising icon Piyush Pandey’s passing, with Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan leading…
‘6 peg nai 6 pack’: Sukhwinder Singh thought Shah Rukh Khan is drinking six pegs everyday as his prep for ‘Dard-e-disco’ song in ‘Om Shanti Om’ | Hindi Movie News – The Times of India

‘6 peg nai 6 pack’: Sukhwinder Singh thought…

Share When ‘Om Shanti Om’ hit theatres in 2007, it wasn’t just another Shah Rukh Khan blockbuster —…
The ‘Ba***ds of Bollywood‘ series review: Not bad at all, Aryan Khan!

The ‘Ba***ds of Bollywood‘ series review: Not bad…

Share A still from ‘The B***ds of Bollywood’. | Photo Credit: Netflix Social media might have bridged the…