• August 18, 2025

किस फिल्म ने की धुंआधार कमाई, कौन रह गया पीछे? जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

किस फिल्म ने की धुंआधार कमाई, कौन रह गया पीछे? जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब
Share

इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के देखने के लिए अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में मौजूद हैं जो फुल एंटरटेनमेंट पैकेज हैं. इनमें ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’ तक शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों का दर्शको के सिर पर फीवर चढ़ा हुआ है. लेकिन संडे को  कमाई के मामले में इन तीनों में से किसने बाजी मारी है चलिए यहां बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब किताब जान लेते हैं.

‘वॉर 2’ ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
‘वॉर 2’  ने सिनेमाघरों में 14 अगस्त को दस्तक दी थी. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वाईआरएफ यूनिवर्स की इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला है लेकिन दर्शकों को ‘वॉर 2’  खूब पसंद आ रही है. इसी के साथ ये जमकर कमाई भी कर रही है. संडे को भी इसे देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े और इसी के साथ इसने सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 31.3 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इस फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 173.91 करोड़ रुपये हो गई है.

‘कुली’ ने संडे को कितनी की कमाई?
इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में वॉर 2 के साथ ‘कुली’ भी रिलीज हुई थी. रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान सहित कई बड़े कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है और ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. संडे को भी ‘कुली’ ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए छप्परफाड़ कलेक्शन किया. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 35 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ इस फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 194.25 करोड़ रुपेय हो गई है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
वॉर 2 और कुली की भिड़ंत के बीच एनीमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भी गरज रही है. इस फिल्म को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि रिलीज के 24 दिन पूरे हो जाने के बाद भी ये फिल्म धांसू कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अपने चौथे रविवार को यानी 24वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 24 दिनों की कुल कमाई 210.35 करोड़ रुपये हो गई है.

 

ये भी पढ़ें:-War 2 Vs Coolie Box Office Day 4: संडे को ‘वॉर 2’और ‘कुली’ में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस पर कमाई की दौड़ में कौन चल रही आगे?



Source


Share

Related post

Box Office: ‘बागी 4’ पहले दिन ही तोड़गी साल 2025 की इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड

Box Office: ‘बागी 4’ पहले दिन ही तोड़गी…

Share गुजरते वक्त के साथ बागी 4 के फैंस की भी एक्साइटमेंट भी तेज हो रही है. ये…
गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई? जानें…

Share इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की बाढ़ आई हुई हैं. जहां गुरुवार को कुली और वॉर 2…
‘War 2’ movie review: Hrithik Roshan and Jr NTR battle it out to keep this bloated sequel afloat

‘War 2’ movie review: Hrithik Roshan and Jr…

Share Hrithik Roshan, Jr NTR and Kiara Advani headline the cast of ‘War 2’. In childhood, we were…