• April 24, 2023

दामाद केएल राहुल के बचाव में उतरे में सुनील शेट्टी, करण जौहर के शो और हार्दिक को लेकर की ये बात

दामाद केएल राहुल के बचाव में उतरे में सुनील शेट्टी, करण जौहर के शो और हार्दिक को लेकर की ये बात
Share

Suniel Shetty On KL Rahul : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने दामाद केएल राहुल को बहुत मानते हैं. वह अक्सर किसी ना किसी इवेंट या फिर इंटरव्यूज में अक्सर केएल राहुल की तारीफ करते रहते हैं. अब सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ‘कॉफी विद करण’ वाले विवादित इंटरव्यू को लेकर खुलकर बात की है.

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को किया सपोर्ट

सुनील शेट्टी हाल ही में ‘द रणवीर शो’ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में बात की. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक शायद बहक गए थे, लेकिन जब आपसे ऐसा सवाल ही पूछा जाए तो आप क्या करते हैं? यह शो का एक फॉर्मेट है. आप बच्चों को एक्साइटेड करते हैं और वे ऐसी वैसी बातें कह देते हैं. फिर उन्हें बैन लगाने की बात होने लगती है.

एक गेस्ट के रूप में हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हमें जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर मुझे लगता है कि मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी से कमतर हूं. जब ऐसा होता है, तभी चीजें गलत होती हैं जो कि नहीं होनी चाहिए. आपमें बातों वैसे कहने की हिम्मत होनी, जैसी वो हैं या फिर होनी चाहिए’.

जानिए क्या था मामला

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल साल 2019 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस एपिसोड को लेकर जमकर बवाल हुआ था. दरअसल, केएल राहुल ने ज्यादा कुछ बोल्ड बयान तो नहीं दिया था, लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली थी. इसके बाद शो की जमकर आलोचना हुई.

‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे सुनील शेट्टी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी बहुत जल्द फिल्म हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ एक बार फिर उनकी तिकड़ी दिखेगी. पिछली बार एक्टर एमएक्स प्लेयर के शो धारावी बैंक में दिखे थे, जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ  स्क्रीन शेयर किया था.

यह भी पढ़ें-IPL 2023: विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान दिया फ्लाइंग किस, शर्म से लाल हो गईं पत्नी अनुष्का शर्मा



Source


Share

Related post

पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में पहुंचीं मीरा, ईशान ने डैशिंग अवतार में दिए पोज

पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में…

ShareHomebound Movie Screening: पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में पहुंचीं मीरा, ईशान ने डैशिंग अवतार में…
KL Rahul’s father-in-law Suniel Shetty backs India playing Pakistan in Asia Cup: ‘You can’t blame anybody’ | Cricket News – The Times of India

KL Rahul’s father-in-law Suniel Shetty backs India playing…

Share KL Rahul and Suniel Shetty Bollywood actor and cricketer KL Rahul’s father-in-law, Suniel Shetty, has weighed in…
Asia Cup: ‘Hardik Pandya is my brother’ – Shivam Dube shuts down critics on comparison | Cricket News – The Times of India

Asia Cup: ‘Hardik Pandya is my brother’ –…

Share India’s Shivam Dube, second left, celebrates with teammates ( AP/PTI(AP09_10_2025_000411A) Shivam Dube is slowly carving his space…