• June 24, 2023

रोहित शर्मा के बाद किस खिलाड़ी को बनना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान, सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

रोहित शर्मा के बाद किस खिलाड़ी को बनना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान, सुनील गावस्कर ने दिया जवाब
Share

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. लेकिन रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी को मिलेगी? बहरहाल, अब इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने… दरअसल, सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल या अक्षर पटेल कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाना चाहिए, ताकि इन खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर तैयार होने के लिए वक्त मिले. साथ ही उन्होंने ईशान किशन को भी कप्तान के तौर पर चुना.

‘मेरी राय में शुभमन गिल और अक्षर पटेल कप्तानी के विकल्प’

सुनील गावस्कर ने कहा कि मेरी राय में शुभमन गिल और अक्षर पटेल कप्तानी के विकल्प हैं. अक्षर पटेल हर मैच के बाद पहले से बेहतर हो रहे हैं. अक्षर पटेल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, ताकि वह खुद को कप्तान के तौर पर तैयार कर सके. फिलहाल, मेरे जेहन में टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल और अक्षर पटेल के तौर पर दो नाम हैं. हां, अगर इसके अलावा किसी अन्य नाम पर विचार किया जाए तो ईशान किशन हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह पहले भारतीय टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर लें.

‘अंजिक्य रहाणे को उप-कप्तान बनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर…’

शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए अंजिक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है. वहीं, सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को अंजिक्य रहाणे की जगह किसी युवा किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अंजिक्य रहाणे को उप-कप्तान बनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया जाता तो फिर उसे सीखने का मौका मिलता. खासकर, ऐसे खिलाड़ी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी, जिसे आगामी दिनों में कप्तान बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के प्लान से बाहर हैं अर्शदीप सिंह? वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे टीम में नहीं मिली जगह



Source


Share

Related post

‘He should not have done that’: Former India cricketer slams umpire Kumar Dharmasena over inside-edge signal — Watch | Cricket News – Times of India

‘He should not have done that’: Former India…

Share Umpire Kumar Dharmasena (Video grab) NEW DELHI: Former India batting coach Sanjay Bangar has criticised umpire Kumar…
Stokes and Gill call for scheduling consistency

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Share Captains Shubman Gill of India and Ben Stokes of England shake hands at the end of Day…
IND vs ENG | ‘Don’t understand what the fuss was about’: Shubman Gill breaks silence on Gautam Gambhir-curator spat at The Oval | Cricket News – Times of India

IND vs ENG | ‘Don’t understand what the…

Share Shubman Gill (Pic credit: Sahil Malhotra/TimesofIndia.com) TimesofIndia.com in London: On the eve of the high-stakes fifth and…