• June 17, 2025

संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस? जानें तीनों की नेटवर्थ

संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस? जानें तीनों की नेटवर्थ
Share

Sunjay Kapur Wives Networth: बिजनेस टाइकून संजय कपूर का 12 जून, 2025 को अचानक निधन हो गया था. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते संजय की मौत हो गई थी. बिजनेसमैन अपने पीछे अपनी बीवी प्रिया सचदेवा और चार बच्चे छोड़ गए हैं. प्रिया से पहले उनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से हुई थी. करिश्मा से पहले वे नंदिता महतानी संग भी शादी कर चुके थे. आइए जानते हैं संजय की तीनों बीवियों में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं.

नंदिता महतानी
संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ पहली शादी की थी. दोनों ने साल 1996 में शादी रचाई थी लेकिन शादी के चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद नंदिता एक्टर विद्युत जामवाल संग रिश्ते में थीं हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. नंदिता कई बड़ी हस्तियों की फैशन स्टाइलिस्ट हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 129 करोड़ रुपए है.

करिश्मा कपूर
नंदिता महतानी से तलाक के बाद संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को अपना जीवनसाथी चुना. दोनों ने साल 2003 में धूमधाम से शादी की थी. उनके दो बच्चे समायरा और किऐन भी हैं. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. संजय से तलाक के बाद से करिश्मा अब तक सिंगल हैं. कम फिल्में करने के बावजूद एक्ट्रेस के पास धन-दौलत की कमी नहीं हैं. करिश्मा की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपए बताई जाती है.

करिश्मा कपूर, प्रिया सचदेवा या नंदिता महतानी, संजय कपूर की तीन बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस?

प्रिया सचदेव
संजय कपूर ने 2017 में तीसरी शादी एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से की. संजय से पहले प्रिया ने विक्रम चटवाल से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी थी. प्रिया से शादी के बाद संजय ने उनकी बेटी की जिम्मेदारी भी उठाई. इसके बाद संजय और प्रिया का एक बेटा भी हुआ.

SEE PICS: Karisma Kapoor's ex-husband Sunjay Kapur and Priya Sachdev's New  York reception - India Today

प्रिया संजय की आखिरी सांस तक उनकी पत्नी थी इसीलिए संजय कपूर की 10,300 करोड़ की नेटवर्थ पर उनका हक है. यानी प्रिया संजय की एक्स बीवियों करिश्मा कपूर और नंदिता महतानी से ज्यादा अमीर हैं.



Source


Share

Related post

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati Visarjan; Kareena Kapoor, Karisma Kapoor join family for celebrations | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati…

Share Ranbir Kapoor and his mother Neetu Kapoor bid farewell to Lord Ganesh during Ganpati Visarjan on Sunday.…
‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…