• August 22, 2025

सुपर ओवर या बॉल आउट? जानें एशिया कप में मैच टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा

सुपर ओवर या बॉल आउट? जानें एशिया कप में मैच टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा
Share

Super Over Or Ball Out In Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में उतरने वाली है. वहीं शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है. इसी के साथ ये सवाल सामने आता है कि अगर इस टूर्नामेंट में कोई मैच ड्रॉ हो जाता है, तब मुकाबले का नतीजा किस तरह निकाला जाएगा- बॉल आउट या सुपर ओवर.

एशिया कप में सुपर ओवर या बॉल आउट?

एशिया कप में कभी भी कोई मैच ड्रॉ नहीं हुआ है, जिसके लिए सुपर ओवर या बॉल आउट में से किसी ऑप्शन को चुना जाए. लेकिन ये भी बात सही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से बॉल आउट को 2008 में ही हटाया जा चुका है और इसकी जगह मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर कराने का नियम है. टी20 क्रिकेट में 2008 में आईसीसी ने बॉल आउट की जगह सुपर ओवर को नियमों में शामिल किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला सुपर ओवर 26 दिसंबर, 2008 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच में हुआ. इस बात से साफ है कि अगर एशिया कप 2025 में कोई मुकाबला बराबरी पर खत्म होता है, तब उसका नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा.

सुपर ओवर भी हो गया ड्रॉ, तब?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर मैच बराबरी पर समाप्त होने पर सुपर ओवर होता है और इसके बाद सुपर ओवर भी ड्रॉ हो जाता है, तब एक और सुपर ओवर गेम खेला जाएगा. ऐसा तब तक होता रहेगा, जब तक मैच का नतीजा न निकाल लिया जाए.

सुपर ओवर में कैसे होता है मैच?

सुपर ओवर में दोनों टीमों को 1-1 ओवर और खेलने का मौका मिलता है, जिसमें दोनों टीमें 11 खिलाड़ियों में से केवल चार प्लेयर्स को चुनती हैं. इन चार खिलाड़ियों में तीन बल्लेबाज और एक गेंदबाज शामिल होता है. सुपर ओवर मैच में जो भी टीम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाती है, उसे मैच का विजेता घोषित किया जाता है. सुपर ओवर में एक नियम ये भी होता है कि अगर एक ओवर की 6 गेंद होने से पहले किसी टीम के दो खिलाड़ी आउट हो जाते हैं, तब उस टीम की पारी वहीं समाप्त हो जाती है, खिलाड़ियों को पूरा ओवर खेलने का मौका नहीं मिलता.

यह भी पढ़ें

ICC T20I की बैटिंग और बॉलिंग रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा, टॉप 10 में 7 भारतीय; देखें पूरी लिस्ट



Source


Share

Related post

Shubman Gill Suffers Injury Ahead Of India-Pakistan Asia Cup 2025 Match: Reports

Shubman Gill Suffers Injury Ahead Of India-Pakistan Asia…

Share Last Updated:September 14, 2025, 09:01 IST According to a report, Gill suffered a blow on his hand…
एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’

एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं…

Share एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को होने वाले क्रिकेट…
वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों…

Share शोएब अख्तर ने माना है कि भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती…