• May 6, 2025

पटाखों से प्रदूषण का मामला: ‘… वरना होगी कार्रवाई’, NCR राज्यों से बोला सुप्रीम कोर्ट

पटाखों से प्रदूषण का मामला: ‘… वरना होगी कार्रवाई’, NCR राज्यों से बोला सुप्रीम कोर्ट
Share

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (6 मई, 2025) को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सरकार को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले इलाकों में पटाखों पर सख्ती से प्रतिबंध सुनिश्चित करें, वरना अवमानना कार्रवाई की जाएगी.

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने सरकारों से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (EPA) के तहत निर्देश जारी करने को कहा, जिसमें सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और ऑनलाइन उपलब्धता पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.

कोर्ट ने कहा कि न केवल इस न्यायालय के आदेश, बल्कि ईपीए की धारा 5 के तहत जारी निर्देशों को राज्यों के सभी कानून प्रवर्तन तंत्रों के माध्यम से सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. अधिनियम की धारा 5 में कहा गया है कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पर्यावरण प्रदूषण को विनियमित करने के लिए किसी भी अधिकारी या प्राधिकरण को निर्देश जारी कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारों को पटाखों पर प्रतिबंध का ईमानदारी से कार्यान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए और प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक तंत्र बनाना चाहिए.

कोर्ट ने कहा, ‘हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि इन सरकारों और अन्य संस्थाओं के अधिकारी न्यायालय की ओर से जारी निर्देशों को लागू करने में विफल रहते हैं तो कोर्ट की अवमानना ​​अधिनियम, 1971 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. एनसीआर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से संबंधित सभी राज्यों को व्यापक अनुपालन हलफनामा दाखिल करना होगा. हम राज्य सरकारों को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत लगाए जाने वाले प्रतिबंध और जुर्माने का व्यापक प्रचार करने का भी निर्देश देते हैं.’

कोर्ट ने तीन अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वायु प्रदूषण का स्तर काफी समय से चिंताजनक बना हुआ है. कोर्ट ने कहा कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा सड़कों पर काम करता है और प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, और हर कोई प्रदूषण से लड़ने के लिए अपने घर या कार्यस्थल एयर प्यूरीफायर लगाने का खर्च नहीं उठा सकता.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक वह इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि तथाकथित हरित पटाखों के कारण होने वाला प्रदूषण न्यूनतम है, तब तक पिछले आदेशों पर पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. पीठ ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ दीपावली के आसपास पटाखों पर प्रतिबंध लगाना निरर्थक होगा, क्योंकि इन्हें पहले से खरीदा और संग्रहीत किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2024 में उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को अगले आदेश तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से पूरे वर्ष पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री और ऑनलाइन उपलब्धता पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.

पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिबंध तभी प्रभावी है, जब एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा बनने वाले अन्य राज्यों ने भी ऐसे उपाय लागू किए हों. कोर्ट ने कहा, ‘यहां तक ​​कि राजस्थान ने भी अपने उस हिस्से में इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है जो एनसीआर क्षेत्रों में आता है. फिलहाल हम उत्तर प्रदेश और हरियाणा को निर्देश देते हैं कि वे भी दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों के समान प्रतिबंध लगाएं.’

 

यह भी पढ़ें:-
‘ये दो भाइयों की जमीन नहीं, आधी एक को दे दी और आधी दूसरे को’, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से क्यों कही ये बात?



Source


Share

Related post

जज कैश कांड : जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार

जज कैश कांड : जस्टिस यशवंत वर्मा की…

Share इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा.…
भीषण भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR, यूपी से लेकर हरियाणा तक महसूस किए गए झटके

भीषण भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR, यूपी से…

Share दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आई इस…
बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया ऐसा फैसला, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया…

Share Election Commission of India actions on RUPP: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुरुवार (26 जून) को पंजीकृत…