• June 12, 2023

सुरेश रैना लेंगे ऑक्शन में हिस्सा, जानिए क्या होगा उनका बेस प्राइस?

सुरेश रैना लेंगे ऑक्शन में हिस्सा, जानिए क्या होगा उनका बेस प्राइस?
Share

Suresh Raina, LPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना आगामी लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. रैना ने खुद को 50,000 यूएस डॉलर के बेस प्राइस में शामिल किया है. लंका प्रीमियर लीग के प्लेयर ऑक्शन का आयोजन 14 जून को किया जाएगा. वहीं आगामी टूर्नामेंट 30 जुलाई से 20 अगस्त तक होगा.

36 साल के सुरेश रैना ने साल 2022 सितंबर महीने में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2022 के दिसंबर महीने में खेली गई अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए 3 मैचों में कुल 36 रन बनाए थे.

सुरेश रैना ने इस साल मार्च महीने में खेली गई लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में वह बतौर कॉमेंटेटर की भूमिका अदा करते हुए दिखाई दिए थे. IPL में रैना का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 205 मुकाबलों में 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5,528 रन बनाए हैं. रैना के नाम पर IPL में 39 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

500 से अधिक खिलाड़ी ले रहे ऑक्शन में हिस्सा, 140 विदेशी खिलाड़ी शामिल

लंका प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के लिए आईपीएल की तरह खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने प्लेयर ऑक्शन को लेकर इस बात की पुष्टि की है कि इसमें 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 140 के करीब विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली सभी 5 फ्रेंचाइजियों को 500,000 यूएस डॉलर पर्स दिया गया है. लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सहित कई बड़े स्टार खिलाड़ियों ने अपने हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है.

 

यह भी पढ़ें…

Shubman Gill IND vs AUS: शुभमन गिल पर लग सकता है फाइन या हो सकते हैं बैन! रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा



Source


Share

Related post

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’ लड़ाई? वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’…

Share Hardik Pandya and Murali Kartik Fight: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा…
रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…
द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI सीरीज से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल! वजह चौंकाने वाली

द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI…

Share यशस्वी जायसवाल ने भारत के आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…