• October 20, 2023

वीडियो नहीं हुई एडिट तो खुल गई ईशान-हार्दिक की पोल? सूर्या ने दी थी नसीहत; देखें दिलचस्प  फुटेज

वीडियो नहीं हुई एडिट तो खुल गई ईशान-हार्दिक की पोल? सूर्या ने दी थी नसीहत; देखें दिलचस्प  फुटेज
Share

BCCI Video: बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखे. ये वीडियो भारत का बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज करने के बाद का है. वीडियो में गिल सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा से बात करते हैं. वहीं वीडियो के बीच में सूर्यकुमार यादव गिल को वीडियो एडिट करवाने की सलाह देते हैं. इसी बीच वीडियो में ईशान किशन काफी तेज़ी से हंसते हुए नज़र आते हैं. 

वीडियो में सबसे पहले गिल ने रोहित शर्मा से अगले मुकाबले को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने कहा था कि हम 2003 से आईसीसी इवेंट में न्यूज़ीलैंड से नहीं जीते हैं. इसके बाद गिल हार्दिक पांड्या की ओर जाते हैं और हार्दिक उनके पूछते हैं क्या कर रहा है? गिल जवाब देते हुए कहते हैं, “जो आपने किया था पिछले मैच में.” गिल का जवाब सुन हार्दिक तेज़ी से हंसने लगते हैं. 

इसके बाद गिल मोहम्मद सिराज से बात करते हैं और फिर बगल में बैठे सूर्यकुमार यादव से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में सूर्या कहते हुए दिखते हैं, “इसको पूरा एडिट कर देना.” सूर्या का ये जवाब सुन ईशान किशन बहुत तेज़ी से हंस पड़ते हैं. इसी तरह वीडियो में मस्ती-मजाक देखने को मिला. 


किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक

बीते गुरुवार (19 अक्टूबर) टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 की चौथी जीत अपने नाम की थी. रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली से बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का 48वां और अंतर्राष्ट्रीय शतक नंबर 78 नंबर था. इससे पहले भी उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ अच्छा पारियां खेली थीं. 

 

ये भी पढ़ें…

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने जमकर की पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श दोनों ने लगाया शतक




Source


Share

Related post

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025 Decision Made, Pacer Tells Selectors He’ll…

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025 Decision Made, Pacer…

Share Last Updated:August 17, 2025, 07:20 IST Ending injury concerns, Jasprit Bumrah has reportedly told India selectors he’d…
सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया…

Share भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20…
Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…