• January 29, 2023

टीम इंडिया की जीत के बाद सूर्या ने इमोशनल होकर पांड्या को लगाया गले, वीडियो वायरल

टीम इंडिया की जीत के बाद सूर्या ने इमोशनल होकर पांड्या को लगाया गले, वीडियो वायरल
Share

IND vs NZ 1st T20 Match: भारत ने न्यूजीलैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ में खेला गया. वहीं, इस जीत के बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 99 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को लगाया गले

बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने विनिंग शॉट लगाया. सूर्याकुमार यादव ने चौका मारकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इसके बाद सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले से लगा लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सूर्याकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

हालांकि, भारतीय टीम को जीत के लिए महज 100 रन बनाना था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया को 19.5 ओवर में जीत मिल सकी. भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्याकुमार यादव 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्याकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ, 2nd T20: भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-1 की बराबरी

U19 Women’s T20 WC: फाइनल में जीतने के बाद इमोशनल हुईं शेफाली वर्मा, VIDEO में देखें टीम इंडिया का रिएक्शन




Source


Share

Related post

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग…

Share भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सबसे बड़ी भिड़ंत होगी, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (Champions…
न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार है टीम इंडिया, जाने 3 बड़े फैक्टर

न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की मजबूत…

Share Champions Trophy 2025 Final: बुधवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंस…
Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable celebration for Anushka Sharma wins hearts in Champions Trophy 2025 – WATCH video | – The Times of India

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma are one of India’s most loved couples. While Anushka isn’t doing many…