• January 21, 2024

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, लिखा- मेरा सोना सा भाई

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, लिखा- मेरा सोना सा भाई
Share

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत की फैमिली और फैंस उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है और उन्हें बर्थ एनिवर्सरी पर विश किया है. 

सुशांत को बहन ने किया विश

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स हैं. श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरा सोना सा भाई, हैप्पी बर्थडे. लव यू. उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा बनने के लिए मोटिवेट करते हैं. आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने इंस्पायर किया. हर कोई ये समझे कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. आपको गर्व महसूस हो. हैप्पी बर्थडे मेरे गाइडिंग स्टार. आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो. 

आगे उन्होंने लिखा- प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं ताकि स्वर्ग में भी आप हमारा प्यार महसूस कर सकें.

सुशांत को याद कर रहे फैंस

सुशांत के फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं. श्वेता की पोस्ट पर सुशांत के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और सुशांत को विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे स्टार बॉय. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मोस्टर टैलेंटेड और दयालु सुपरस्टार. वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि हम सुशांत को बहुत मिस कर रहे हैं.



बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत की डेथ हुई थी. वो अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार रहे. उन्हें शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला. इस शो में वो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अपोजिट रोल में थे. सुशांत ने फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने काई पो छे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो फिल्म शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एम एस धोनी, राबता, वेलकम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा में नजर आए. 

फिल्म दिल बेचारा सुशांत की डेथ के बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें- HanuMan Box Office Day 9: ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा घबड़ा, शनिवार को हुई बंपर कमाई … जानें आंकड़ें



Source


Share

Related post

What Did Your Favourite Laughter Chefs 2 Star Study? Find Out Here

What Did Your Favourite Laughter Chefs 2 Star…

Share Last Updated:May 24, 2025, 19:30 IST As the Laughter Chefs 2’s episodes continue to serve smiles, fans…
Laughter Chefs: Ankita Lokhande Is Miffed With Karan Kundrra And Munawar Faruqui – News18

Laughter Chefs: Ankita Lokhande Is Miffed With Karan…

Share Last Updated:May 19, 2025, 16:48 IST It all started after Anikta Lokhande requested Karan Kundrra And Munawar…
Why Kapil Sharma ‘Chose’ Sumona Chakravarti Over Ankita Lokhande For His Shows – News18

Why Kapil Sharma ‘Chose’ Sumona Chakravarti Over Ankita…

Share Last Updated:May 16, 2025, 20:08 IST During a chat, Elvish Yadav asked Ankita Lokhande why Sumona Chakravarti…