• October 21, 2023

पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची सुष्मिता सेन, किया धुनुची डांस

पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची सुष्मिता सेन, किया धुनुची डांस
Share

Sushmita Sen Dance Video: इस वक्त चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर इस त्योहार में हिस्सा ले रहे है हैं. ऐसे में बंगाली होने के नाते बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भला कैसे पीछे रह सकती थीं.

पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची सुष्मिता सेन
मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए एक्ट्रेस सजधज कर दुर्गा पंडाल पहुंची. इसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ मां दुर्गा का नमन किया.


धुनुची डांस कर जमाया महफिल 
वहीं एक्ट्रेस ने ना सिर्फ मां के दर्शन किए बल्कि धुनुची डांस कर महफिल जमा दी. जी हां, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सभी के साथ मिलकर सुष्मिता धुनुची डांस करती हुई नजर आ रही हैं. लोगों को एक्ट्रेस का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.

सुष्मिता सेन जल्द ‘आर्या 3’ में आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर चर्चा में हैं. यह सीरीज 3 नवंबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. वहीं आर्य 3 के दमदार ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि पहले दोनों सीजन सफल रहे हैं. ऐसे में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: ‘कॉफी विद करण’ के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, दिखाया जाएगा बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी का वीडियो!




Source


Share

Related post

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग, जानें कलेक्शन

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी…

Share Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ काफी चर्चा में हैं.…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…