• May 11, 2023

खतरनाक बॉलिंग के साथ लंबे वालों की वजह से चर्चा में है KKR का लेग स्पिनर, बताया इसका राज

खतरनाक बॉलिंग के साथ लंबे वालों की वजह से चर्चा में है KKR का लेग स्पिनर, बताया इसका राज
Share

Suyash Sharma, Kolkata Knight Riders, KKR: आईपीएल से हर साल कई युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों की खेप निकलकर सामने आती है. इनमें से ज्यादातर अनकैप्ड प्लेयर ही होते हैं. लीग के मौजूदा सीजन में भी कई यंग प्लेयर चर्चा में बने हुए हैं. इन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री के लिए दस्तक दी है. इन खिलाड़ियों में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुयश शर्मा का नाम भी शामिल है. सुयश आईपीएल 2023 में अपनी उम्दा बॉलिंग के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 16वें सीजन ने उन्हें देश ही नहीं दुनियाभर में पहचान दिलाई है.

बहुत रोया था

खतरनाक बॉलिंग के साथ ही लंबे वालों की वजह से सुयश चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लंबे बालों को लेकर खुलासा किया है. अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे लेग स्पिनर से जब पूछा गया कि आपका हेयर केयर का रुटीन क्या होता है, तो इस पर उन्होंने कहा- यह मत ही पूछो बस आप, मैं इसे सीक्रेट रखना चाहूंगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल मैंने अंडर-19 के ट्रायल दिए थे और काफी अच्छा किया था. लेकिन फिर भी मुझे सिलेक्ट नहीं किया गया. रात को करीब 1 बजे लिस्ट आई थी और मैं सो गया था. फिर मेरी 3 बजे आंख खुली थी और मैं 3 से 5 बजे तक सिर्फ रोया था. 

 

इस सीजन सुयश का प्रदर्शन

मुझे बुलाया गया कि एक बार आपका खेल देखना चाहते हैं, फिर उन्होंने मुझसे कहा कि हम आपको इंटरटेन नहीं करेंगे और मैं वहां से भी रोता-रोता गया था. फिर मैं घर गया और गंजा हो गया था. मैं यही सोच रहा था कि मेरी क्या गलती है, मैं अच्छा भी कर रहा हूं फिर भी मेरे साथ ऐसा हो रहा है. तब मैंने सोच लिया था कि अपनी स्किल ऐसी कर लूंगा कि मुझे घर से लेकर जाएंगे. उसके बाद मेरे बाल बड़े होते गए, मैच में भी अच्छा हो रहा था और ये मेरे पर सूट भी कर रहे थे, इसलिए मैंने बाल नहीं कटवाए. बता दें कि सुयश अब तक खेले गए 8 मैचों में 25.80 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.06 की रही है.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023: इस सीज़न इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जल्द टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा




Source


Share

Related post

KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर ने बल्ले से दिया करारा जवाब; रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक

KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर…

Share Venkatesh Iyer Century Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर छा गए…
‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa rahi hogi’ – Former Pakistan batsman slams Gautam Gambhir’s IPL tactics | Cricket News – Times of India

‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa…

Share Indian team in a huddle (Photo Source: X) India’s embarrassing 0-3 whitewash, first such instance ever in…
चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन

चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस…

Share IPL 2025 Retention Price Of All Players: आईपीएल 2025 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. बीते गुरुवार (31…