- April 28, 2023
‘बेहद शर्मनाक है कि…’ रेसलर्स के सपोर्ट में उतरीं स्वरा और पूजा, पीटी उषा को सुनाई खरी-खोटी
Wrestlers Protest: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा ने हाल ही में विरोध-प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को लेकर बयान दिया था. उन्होंने देश के टॉप पहलवालों पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इस बीच पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर ने ने पीटी उषा के बयान पर रिएक्शन दिया है.
पूजा भट्ट ने किया ये ट्वीट
पूजा भट्ट ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह को रेसलर्स के लिए आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपके स्टैंड के लिए और उनके पक्ष में अपनी आवाज उठाने के लिए जयंत धन्यवाद, जबकि अधिकांश लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है. ये देखना बहुत दुखद है कि टॉप रेसलर्स के पास न्याय के लिए सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प कोई नहीं बचा है और पीटी उषा जैसी लेजेंड ऐसी बात कर रही हैं.’
Thank you @jayantrld for your stand,for raising your voice & for being by their side when most have deserted them. It is heartbreaking to see our top athletes left with no choice but to take to the streets & to then be reprimanded/issue gaslit by legends like #PTUsha 🙏 https://t.co/LZBI2OPLm0
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 28, 2023
प्रोटेस्ट करने के लिए रेसलर्स हुए मजबूर
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहती हैं, ‘हमारे टॉप रेसलर्स एक बार फिर से मजबूर हो गए हैं अपने प्रोटेस्ट को शुरू करने के लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ. रेसलिंग फेडरेशन के हेड बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर कई आरोप सामने आए हैं. महीनों गुजर गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है’.
Shameful that our top International athletes are forced to protest on streets against sexual harassment but accused BJP MP is being consistently shielded by the govt. #IStandWithMyChampions
Sack & investigate #BrijBhushanSharanSingh pic.twitter.com/XgndfzIzAT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 28, 2023
भाजपा सांसद को बचा रही सरकार
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बेहद शर्मनाक है कि हमारे टॉप इंटरनेशनल एथलीट्स को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है.’
क्या था पीटी उषा का बयान
पीटी उषा ने कहा था कि, खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करना चाहिए था. उन्हें कम से कम समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने जो किया है वह खेल और देश के लिए अच्छा नहीं है. यह एक नकारात्मक दृष्टिकोण है. इसके अलावा पीटी उषा ने यह भी कहा कि पहलवानों में अनुशासन की कमी है.