• September 16, 2024

मुस्लिमों के देश छोड़ने पर ये देश दे रहा लाखों रुपए, जानें क्या है माजरा

मुस्लिमों के देश छोड़ने पर ये देश दे रहा लाखों रुपए, जानें क्या है माजरा
Share

Sweden Muslim Immigration: स्वीडन ने आप्रवासियों से देश छोड़ने के लिए कहा है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा के मुताबिक, खासतौर से मुस्लिम आप्रवासियों से कहा गया कि देश छोड़ने के लिए 34 हजार डॉलर दिए जाएंगे. स्वीडन ने घोषणा की है कि वह स्वेच्छा से अपने देश लौटने वाले अप्रवासियों को वित्तीय प्रोत्साहन में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा.

यह नई पहल 2026 में शुरू होगी और अप्रवासियों को 350,000 स्वीडिश क्रोनर (लगभग 28.7 लाख रुपये) तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य अधिक से अधिक आप्रवासियों को उनके मूल देश वापस जाने के लिए प्रोत्साहित करना है. कभी “मानवीय महाशक्ति” के रूप में पहचान बनाने वाले स्कैंडिनेवियाई देश को कई नए लोगों को एकीकृत करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

अफगानिस्तान से लेकर ईरान तक से आए अप्रवासी बने चुनौती

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवासन मंत्री जोहान फोर्सेल ने कहा, “जो प्रवासी 2026 के बाद स्वेच्छा से अपने देश लौटेंगे, वे 350,000 स्वीडिश क्रोनर ($ 34,000) पाने के पात्र होंगे.” 1990 के दशक से देश ने पूर्व यूगोस्लाविया, सीरिया, अफ़गानिस्तान, सोमालिया, ईरान और इराक जैसे संघर्ष-ग्रस्त देशों से कई प्रवासियों का स्वागत किया है. कहा जाता है कि स्वीडन को अपने समाज में अप्रवासियों को एकीकृत करने में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तानी कमर चीमा ने क्या कहा?

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, “मुस्लिम अप्रावसियों ने स्वीडन में बहुत बुरे हालात कर दिए. सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान और ईरान से जो मुस्लिम अप्रवासी वहां पहुंचे हैं, उसने वहां पर बहुत बड़े मसले पैदा कर दिए हैं. जर्मनी ने बॉर्डर सील करने के लिए कहा है. कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि ये लोग 34 हजार डॉलर भी ले लेंगे और फिर से वापस पहुंच जाएंगे. मुसलमानों ने इन लोगों के साथ गलत किया. वहां जाकर गंदगी फैलाई. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ स्वीडन में किया है, ये लोग जहां भी जाते हैं वहां ऐसा करते हैं.”

ये भी पढ़ें: Sweden Immigration : ये कैसा देश, कंट्री छोड़कर जाने के लिए खुद दे रहा पैसे, किराया भी मिलेगा



Source


Share

Related post

‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए केंद्र’, TDP सांसद की बड़ी मांग

‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए…

Share Illegal Migration: लोकसभा सांसद और तेलुगू देशम पार्टी के नेता वी० विजयसाई रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
डोनाल्ड ट्रंप ने कर ली 18 हजार भारतीयों को ‘देश निकाला’ देने की तैयारी! शपथ लेते ही गिरेगी गाज

डोनाल्ड ट्रंप ने कर ली 18 हजार भारतीयों…

Share US Immigration List: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने…
पासपोर्ट-वीजा के बावजूद भारत नहीं आने दे रहा बांग्लादेश! ISKCON के सदस्यों को बॉर्डर पर रोका

पासपोर्ट-वीजा के बावजूद भारत नहीं आने दे रहा…

Share बांग्लादेश के इमिग्रेशन अधिकारियों ने रविवार (1 नवंबर 2024) को बांग्लादेश-भारत सीमा पर स्थित बेनापोल सीमा चौकी…