• May 30, 2024

क्या भारत को मिला है सबसे आसान ग्रुप? पाकिस्तान भी है शामिल; समझिए कितनी मुश्किल होगी राह

क्या भारत को मिला है सबसे आसान ग्रुप? पाकिस्तान भी है शामिल; समझिए कितनी मुश्किल होगी राह
Share

T20 World Cup 2024: 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की गई थी, जिसे भारत ने जीता था. आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 8 विश्व कप टूर्नामेंट हुए हैं और 6 अलग-अलग देश ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं. अब दुनिया की नजरें 2024 टी20 वर्ल्ड कप पर हैं जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है. टूर्नामेंट में 20 टीम हैं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत की बात करें तो उसे ग्रुप ए में जगह दी गई है, जिसमें टीम इंडिया के अलावा एक और पूर्व चैंपियन टीम मौजूद है. क्रिकेट प्रेमी यह जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर भारत का ग्रुप कितना आसान या कितना कठिन रह सकता है.

क्या आसान है भारत का ग्रुप?

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड को रखा गया है. निःसंदेह वर्ल्ड कप का ग्रुप ए सबसे ज्यादा सुर्खियों में होगा. क्योंकि इसमें ना केवल होस्ट टीम, यूएसए है बल्कि भारत और पाकिस्तान के रूप में 2 चिर प्रतिद्वंदी भी हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप में शामिल तीनों टीम दिखने में बेहद कमजोर नजर आती हैं, लेकिन विशेष रूप से आयरलैंड को उलटफेर करने में महारत हासिल है. वो आयरलैंड ही है, जिसने हाल ही में 3 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान 5 विकेट से रौंद दिया था.

आयरलैंड का उलटफेर का पुराना इतिहास रहा है क्योंकि 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में उसने 3 विकेट से इंग्लैंड को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. ग्रुप की अन्य 2 टीम, यूएसए और कनाडा शायद ज्यादा टक्कर ना दे पाएं. मगर ये वर्ल्ड कप है और सब यहां जीतने ही आते हैं. उन बातों को ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जब यूएसए ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था. फिर भी यूएसए और कनाडा के खिलाड़ियों के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अगर मौका मिला तो आयरलैंड कम से कम ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए लड़ सकती है. फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि ग्रुप ए एकतरफा नहीं रहेगा क्योंकि भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड में से किन्हीं 2 टीमों के सुपर-8 स्टेज में जाने की संभावनाएं होंगी.

कब-कब होने हैं भारत के मैच?

भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगा. उसके चार दिन बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है. मेजबान यूएसए के साथ भारतीय टीम की भिड़ंत 12 जून को होगी और ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा से होगा.

यह भी पढ़ें:

WATCH: टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए रवाना हुए कोहली, जल्द रोहित एंड कंपनी को करेंगे जॉइन; देखें वीडियो



Source


Share

Related post

‘Thank you so much for your very kind words’: Virat Kohli extends gratitude to PM Modi | Cricket News – Times of India

‘Thank you so much for your very kind…

Share NEW DELHI: Star India batter Virat Kohli extended his thanks to Prime Minister Narendra Modi for a…
‘A Dream Come True for a Billion of Us’: Rohit Sharma & His Boys Share Reactions After Being Crowned Champions – News18

‘A Dream Come True for a Billion of…

Share Rohit Sharma remains lost for words after winning the T20 World Cup 2024. (Image: X/@ImRo45) It is…
Team India to get Rs. 125 crore for winning ICC T20 World Cup 2024, announces Jay Shah | Cricket News – Times of India

Team India to get Rs. 125 crore for…

ShareNEW DELHI: BCCI secretary Jay Shah on Saturday praised India’s title win in the T20 World Cup, stating…