- August 19, 2025
‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं ताइवान पर हमला नहीं करेगा चीन’, ट्रंप के इस बयान पर आया ताइपे का रिएक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को दावा किया था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जब तक वह राष्ट्रपति हैं, तब तक चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा. अब ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हम खुद अपनी रक्षा कर सकते हैं. ताइवान पिछले पांच सालों से चीन की ओर से सैन्य और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. चीन अक्सर ताइवान को अपने क्षेत्र में मिलाने की बात करता रहा है.
हम अमेरिका और चीन के बीच की बातचीत पर बारीकी से रख रहे नजर- कुआंग वेई
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर ताइवान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुआंग-वेई ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका और चीन के बीच की बातचीत पर बारीकी से नजर रखती है. उन्होंने कहा, “ताइवान के पास इतनी ताकत है कि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकता है. यही कारण है कि हमारा देश अपनी आत्मरक्षा क्षमताओं को और बढ़ा रहा है. हमारा देश अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है.”
अमेरिका- ताइवान के बीच नहीं है कोई रक्षा संधि
संयुक्त राज्य अमेरिका ताइवान का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समर्थक और हथियार आपूर्तिकर्ता है. हालांकि, दोनों देशों के बीच कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं. दोनों देशों के बीच कोई रक्षा संधि भी नहीं है इसलिए अगर चीन हमला करता है तो वाशिंगटन मदद करने के लिए बाध्य नहीं है.
हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका जो कानून तौर पर ताइवान को अपनी रक्षा के साधन उपलब्ध कराने के लिए बाध्य है और लंबे समय से रणनीतिक अस्पष्टता की नीति पर कायम है. ऐसे में यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि अगर चीन की ओर से ताइवान पर किसी भी तरह का हमला किया जाता है तो उस स्थिति में अमेरिका अपने सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर ताइवान की मदद करेगा या नहीं.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप के 50 परसेंट टैरिफ लगाने से भारत के ट्रेड पर क्या होगा असर? सरकार ने संसद में दिया ये जवाब