- January 28, 2023
‘CM को किसी ने छुआ तो हाथ काट दूंगा…’, इस नेता ने दी खुलेआम धमकी
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के एक नेता ने खुलेआम धमकी दी. DMK नेता टी. आर. बालू ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर हाथ उठाने की कोशिश करने वालों के हाथ काट देने की बात कही है. टी. आर. बालू ने शनिवार को कहा, ”हमारी पार्टी के अध्यक्ष (मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन) को किसी ने गाली देने की कोशिश की या हाथ उठाया तो वो हाथ काट दिया जाएगा”
DMK के एक नेता की खुलेआम धमकी
अपनी बात को सही ठहराते हुए टी. आर. बालू ने कहा, ”ऐसा करना ही न्याय है. यही हमारा धर्म है.” बता दें कि डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) नेता टी. आर. बालू केंद्रीय जहाजरानी मंत्री रह चुके हैं. आज उन्होंने बेहद सख्त लहजे में यह कहा, “मैं अपने नेता स्टालिन या वीरमणि को छूने वाले शख्स के हाथ काटने से हिचकूंगा नहीं. यह मेरा धर्म है. अगर आपको लगता है कि यह सही नहीं है तो आप कोर्ट जा सकते हैं. लेकिन तब तक मैं ऐसा कर चुका रहूंगा.”
‘जब कुछ गलत होता है तो बहुत गुस्सा आता है’
टी आर बालू ने कहा, “मैं अपने नेता स्टालिन या वीरमणि को छूने वाले शख्स के हाथ काटने से हिचकूंगा नहीं. यह मेरा धर्म है. अगर आपको लगता है कि यह सही नहीं है तो आप कोर्ट जा सकते हैं. लेकिन तब तक मैं काम कर चुका रहूंगा.” उन्होंने कहा कि हम बहुत सख्त हैं. जब कुछ गलत होता है तो बहुत गुस्सा आता है. और, मैं तो गलत चीजों पर चुप बैठने वाला नहीं हूं. यह ध्यान रखना चाहिए.
टी आर बालू से पहले भी डीएमके के कुछ नेताओं ने धमकी भरे बयान दिए हैं. डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने भी तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ विवादित बयान दिया था. एक वीडियो में वह राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक और धमकी भरे शब्द प्रयोग करते दिखाई दिए. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.