• July 25, 2023

टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! अब PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, जानें पूरा प्रोसेस

टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! अब PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, जानें पूरा प्रोसेस
Share

ITR Filing Through PhonePe: वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख करीब आ रही है. इनकम टैक्स विभाग बार-बार लोगों को डेडलाइन के भीतर आईटीआर फाइल करने की सलाह दे रहा है. वहीं अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स जमा नहीं किया है तो देश के बड़े डिजिटल पेमेंट ऐप फोन पे से इस काम को आसानी से कर सकते हैं. फोन पे ने ऐलान किया है कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की सर्विस लॉन्च कर रहा है. इस सर्विस के जरिए नौकरीपेशा व्यक्ति और बिजनेस दोनों ही अपने टैक्स को जमा कर सकते हैं. फोन पे (PhonePe) के जरिए टैक्स जमा करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए टैक्स पोर्टल पर लॉगिन भी नहीं करना पड़ेगा.

फोन पे और PayMate में हुई पार्टनरशिप

इनकम टैक्स फाइलिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए फोन पे ने डिजिटल पेमेंट और सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी PayMate के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस साझेदारी के बाद नौकरीपेशा व्यक्ति और बिजनेस करने वाले लोग दोनों ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं. इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए फोनपे ने कहा है कि अब आईटीआर फाइल करने के लिए टैक्सपेयर्स को लॉगिन के झंझट से मुक्ति मिलेगी और वह आसानी से टैक्स जमा कर पाएंगे. इसके साथ ही अब टैक्सपेयर्स अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स जमा करके 45 दिन के इंटरेस्ट फ्री पीरियड का लाभ उठा सकते हैं. एक बार टैक्स जमा कर देने के बाद उन्हें एक वर्किंग दिन के भीतर यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस (UTR) नंबर मिल जाएगा. वहीं टैक्स पेमेंट का चालान दो वर्किंग डे के भीतर मिल जाएगा.

PhonePe पर कैसे फाइल कर सकते हैं आईटीआर

  • इसके लिए आप फोन पे ऐप को ओपन करें और इनकम टैक्स ऑप्शन को चुनें.
  • इसके बाद आपको जितना टैक्स जमा करना है उतनी राशि, असेसमेंट ईयर और पैन कार्ड के डिटेल्स दर्ज कर दें.
  • फिर जितनी रकम चाहिए उसे इंटर करके मोड ऑफ पेमेंट के विकल्प को चुनें .
  • इसके बाद आपको पेमेंट करके दो वर्किंग दिन के भीतर पोर्टल UTR नंबर मिल जाएगा जिसे पोर्टल पर अपडेट कर दें.

टैक्स पेमेंट हुआ आसान

फोन पे पर टैक्स पेमेंट फीचर को लॉन्च करते हुए फोन पे ने कहा है कि इनकम टैक्स का पेमेंट हमेशा से एक मुश्किल प्रोसेस रहा है. ऐसे में फोन पे ने टैक्सपेयर्स को एक टैक्स पेमेंट करने का एक आसान रास्ता प्रदान किया है. टैक्स पेमेंट के बाद यूजर्स को दो दिन के भीतर यूटीआर नंबर मिल जाएगा जिसकी जानकारी आप इनकम टैक्स पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि फोन पे से आप केवल इनकम टैक्स जमा कर सकते है, लेकिन रिटर्न आपको पोर्टल पर ही जाकर जमा करना होगा. 

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: नोएडा, जयपुर में महंगा और प्रयागराज में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए रेट्स



Source


Share

Related post

Stock market today: BSE Sensex opens flat; Nifty50 above 23,600 ahead of RBI policy – The Times of India

Stock market today: BSE Sensex opens flat; Nifty50…

Share According to market experts, Nifty’s near-term upward trend remains stable. (AI image) Stock market today: BSE Sensex…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…
Honda-Nissan deal in doubt weeks after talks began – The Times of India

Honda-Nissan deal in doubt weeks after talks began…

Share Japan’s Honda Motor and Nissan Motor called into question an agreement reached less than two months ago…