- April 5, 2025
TCS का Q4 धमाका आने को तैयार, 10 अप्रैल को होगा बड़ा ऐलान! फाइनल डिविडेंड पर फैसला संभव

TCS Q4 Result Update: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने अपने निवेशकों और शेयर बाजार को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 10 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें जनवरी-मार्च 2025 (Q4FY25) की तिमाही नतीजे पेश किए जाएंगे. साथ ही, इसी दिन FY25 का फाइनल डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा.
फाइनल डिविडेंड भी मिल सकता है
TCS ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि इस बैठक में स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड दोनों तरह के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स को अप्रूव किया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शेयरहोल्डर्स को इस फाइनेंशियल ईयर का अंतिम लाभांश (Final Dividend) भी मिल सकता है.
कंपनी ने साथ ही यह भी ऐलान किया है कि ट्रेडिंग विंडो को पहले ही बंद कर दिया गया है. यानी 24 मार्च 2025 से लेकर रिज़ल्ट घोषित होने के 48 घंटे बाद तक, कंपनी के शेयरों में ‘डिज़ाइनेटेड पर्सन्स’ कोई ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे. ये कदम इनसाइडर ट्रेडिंग से बचाव के तहत उठाया गया है.
शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी
TCS का मीडिया प्लान भी सेट है. रिज़ल्ट के बाद कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट की तरफ से शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और फिर 7:00 बजे इन्वेस्टर्स और एनालिस्ट कॉल रखा गया है, जहां कंपनी अपने Q4 के प्रदर्शन पर विस्तार से बात करेगी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि TCS हर तिमाही में अपने प्रदर्शन से बाजार की उम्मीदों पर खरी उतरती आई है. अब निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या इस बार भी कंपनी मजबूत नतीजे और बड़ा डिविडेंड लेकर आएगी या फिर कुछ चौंकाने वाला देखने को मिलेगा?
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की वजह से जाने वाली है इन कंपनियों में काम करने वालों की नौकरी! लिस्ट में ये नाम सबसे ऊपर