• July 21, 2024

टीम इंडिया के खिलाड़ी ने शादी, जानें क्यों 9 साल करना पड़ा इंतजार

टीम इंडिया के खिलाड़ी ने शादी, जानें क्यों 9 साल करना पड़ा इंतजार
Share

Deepak Hooda Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने शादी कर ली है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की रहने वाली गर्लफ्रेंड से शादी की है. दीपक और कोमल का 9 साल पुराना प्यार शादी के मोड़ तक पहुंच गया. इन दोनों ने 15 जुलाई को शादी की है. हुड्डा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने अपनी वाइफ के साथ फोटो भी शेयर की है. दीपक की शादी में कम लोगों को इनवाइट किया गया था.

दरअसल दीपक हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें शादी की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ”नौ साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत हमें इस खूबसूरत दिन तक ले गई. आपका स्वागत है, मेरी हिमाचली चिड़िया.” हुड्डा की इस इंस्टाग्राम पर फैंस ने बधाई थी है. अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी उन्हें बधाई दी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी खलील अहमद, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने भी कमेंट किया है.

हुड्डा टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 153 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 368 रन बनाए और 6 विकेट लिए हैं. हुड्डा का आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. वे इसमें 118 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1465 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं. हुड्डा ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

 


यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय एथलीट्स के लिए दिए 8.5 करोड़ रुपए




Source


Share

Related post

IPL chairman, who directed fans to evacuation during Operation Sindoor, speaks out on India vs Pakistan | Cricket News – The Times of India

IPL chairman, who directed fans to evacuation during…

Share Arun Dhumal (Image credit: BCCI/IPL) IPL chairman Arun Dhumal discussed India’s position on playing Pakistan in multi-nation…
एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया…

Share भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20…