• November 3, 2023

ओवैसी का वार, ‘बाबरी विध्वंस में कांग्रेस-बीजेपी की बराबर भूमिका, कमलनाथ ने इसे प्रूफ किया’

ओवैसी का वार, ‘बाबरी विध्वंस में कांग्रेस-बीजेपी की बराबर भूमिका, कमलनाथ ने इसे प्रूफ किया’
Share

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई है. चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी-RSS के बराबर भूमिका थी. कमलनाथ ने यह साबित किया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं.”

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस पर तंज करते हुए ओवैसी ने कहा, “जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो पीएम मोदी उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे.”

राम मंदिर पूरे देश का है- कमलनाथ

असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एएनआई से कहा, “कोई कुछ भी बोलता रहे, लेकिन जो मैंने कहा है मैं उस पर कायम हूं कि भगवान राम का मंदिर पूरे देश का है और इस पर सभी का हक है.”

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (2 नवंबर) को कहा था, “1985 में राजीव गांधी ने अयोध्या में तत्कालीन बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया था. इसलिए किसी को भी राम मंदिर का श्रेय नहीं लेना चाहिए.”

तेलंगाना चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप

तेलंगाना चुनाव प्रचार में सांसद असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान के ओवैसी पर निशाना साधा था. अब एआईएमआईएम चीफ ने उन्हें जवाब दिया है.

ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी तेलंगाना के लोगों से ठीक वैसा ही वादा कर रहे हैं, जैसा पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं. सांसद राहुल गांधी ने सीएम केसीआर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिस पर ओवैसी ने कहा कि वे मोदी टू हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘इस फैसले में कोई त्रुटि नहीं है कि आयुर्वेद डॉक्टर एलोपैथी डॉक्टर के समान वेतन के हकदार नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की रिव्यू पिटिशन



Source


Share

Related post

Congress’ Kharge Calls PM Modi ‘Master Of Lies’, Says Kejriwal Excels Him In Lying – News18

Congress’ Kharge Calls PM Modi ‘Master Of Lies’,…

Share Last Updated:February 02, 2025, 23:53 IST The Congress chief urged people to clean sweep AAP with the…
‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा को लेकर बोले CM बीरेन सिंह, पूछा ये सवाल

‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा…

Share N Biren Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने की कांग्रेस की ओर से बार-बार…
दिल्ली कांग्रेस के ‘ठंडे प्रचार अभियान’ से राहुल और प्रियंका नाखुश, रणनीति बदलने के दिए निर्देश

दिल्ली कांग्रेस के ‘ठंडे प्रचार अभियान’ से राहुल…

Share Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के प्रचार अभियान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व…