- August 5, 2025
‘ससुराल सिमर का’ से स्टार बनीं दीपिका कक्कड़, दो धर्म बदले, अब कैंसर से लड़ रहीं जंग

‘ससुराल सिमर का’ की सिमर बनकर दीपिका कक्कड़ ने घर-घर में पहचान बनाई, लेकिन उनकी रियल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.

पुणे में जन्मी दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के रूप में की थी, लेकिन हेल्थ इशूज के चलते उन्होंने ये नौकरी 3 साल करने के बाद छोड़ दी और टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से डेब्यू किया. इसके बाद वो ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में रेखा के किरदार में नजर आईं.

लेकिन असली पहचान उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ से मिली. ‘ससुराल सिमर का’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. सिमर का किरदार निभाते हुए उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

इसके बाद साल 2018 में आए ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन में उनकी जीत ने उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ा दी. 2019 में आए ‘कहां हम कहां तुम’ में भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में उनके कुकिंग स्किल्स ने भी सुर्खियां बटोरीं, हालांकि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया.

करियर के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही. 2011 में उन्होंने पायलट रौनक सैमसन से पहली शादी की लेकिन यह रिश्ता 2015 में तलाक के साथ खत्म हो गया.

इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर उनकी दोस्ती को-एक्टर शोएब इब्राहिम से हुई जो जल्द ही प्यार में बदला और साल 2018 दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूल करते हुए शोएब से निकाह कर लिया और इस्लाम अपनाकर फैजा इब्राहिम बन गईं.

दूसरे धर्म में शादी करने का उनका फैसला आसान नहीं था जिस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था- ‘मैंने ये फैसला अपनी खुशी से लिया. मेरे लिए मेरा प्यार और परिवार सबसे ऊपर है. मेरे लिए प्यार ही मायने रखता है.’

2023 में वो मां बनीं और उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया. लेकिन जैसे उन्हें ये लगा कि उनकी जिंदगी अब आसान हो गई तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें हिला कर रख दिया.

साल 2025 में दीपिका को पता चला कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हैं. 14 घंटे की सर्जरी और टारगेटेड थेरेपी के बाद वो अब रिकवर कर रही हैं. अपने व्लॉग में उन्होंने कहा था- ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन शोएब और मेरे फैंस की दुआओं ने मुझे हिम्मत दी.’

सर्जरी के बाद हुए अल्सर और दूसरी प्रॉब्लम्स के बावजूद दीपिका ने हार नहीं मानी. अब खबरें हैं कि कि दीपिका टीवी पर कमबैक करने वाली हैं.
Published at : 05 Aug 2025 09:59 PM (IST)