• June 5, 2023

WTC Final: पहली बार जून में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा टेस्ट मैच, जानिए जब टीम इंडिया ने…

WTC Final: पहली बार जून में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा टेस्ट मैच, जानिए जब टीम इंडिया ने…
Share

IND vs AUS, Oval Ground: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले 7 जून से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. दरअसल, यह पहली बार हो रहा है जब ओवल के मैदान पर जून महीने में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड की गर्मियों में जो सबसे पहले टेस्ट शुरू हुआ वो 8 जुलाई से खेला गया था. यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जबकि साल था 1982… हालांकि, भारत-इंग्लैंड के बीच वह टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था. उस मैच में इंग्लैंड के इयान बॉथम ने डबल सेंचुरी बनाया था.

ओवल में अगस्त-सितंबर में टेस्ट मैच खेले जाते हैं, लेकिन…

दरअसल, इंग्लैंड के मैदानों पर अमूमन जुलाई दूसरे हाफ या फिर अगस्त-सितंबर में टेस्ट मैच खेले जाते हैं. वहीं, ओवल मैदान की बात करें तो अब तक 104 टेस्ट मैच खेल जा चुके हैं. जिसमें महज 8 टेस्ट मैच जुलाई महीने में खेले गए हैं, जबकि 7 मुकाबले सितंबर के महीने में हुए हैं. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 1880 में खेला गया था. उस मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. उस मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया था.

जब ओवल के मैदान पर जमकर बरसे थे रन

भारत और इंग्लैंड के बीच 1982 में ओवल मैदान पर जो टेस्ट मैच खेला गया था, उस मैच में काफी रन बने थे. हालांकि, यह मैच बिनी किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने इयान बॉथम के 208 और एलन लैंब के 107 रन के पारी के बदौलत 594 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने कपिल देव के 97, संदीप पाटिल के 62, रवि शास्त्री के 66 रनों के दम पर 410 रनों तक पहुंची. टीम इंडिया के कप्तान सुनील गावस्कर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 191 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया के सामने 376 रनों का लक्ष्य था. डप्पा विश्वनाथ के नाबाद 75 रन के बूते भारत ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिए थे, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान ड्रॉ पर राजी हो गए.

ये भी पढ़ें-

WTC Final 2023: ओवल में उड़ सकते हैं बल्लेबाजों के होश, पिच की पहली तस्वीर आई सामने

मुस्लिम विरोधी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश दयाल ने दी सफाई, कहा- मेरे अकाउंट से किसी और ने शेयर किया…



Source


Share

Related post

SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, तो कौन बनेगा कप्तान? ये 2 खिलाड़ी हैं दावेदार

SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए…

Share भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में अब करीब 10 दिन का…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…
IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not playing 1st Test at Eden Gardens in Kolkata? | Cricket News – The Times of India

IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not…

Share South Africa’s Kagiso Rabad (AP Photo/K.M. Chaudary) South African captain Temba Bavuma chose to bat first against…