• May 24, 2023

फिर मुश्किलों में घिरीं ‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, एक्ट्रेस की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन हुई लीक

फिर मुश्किलों में घिरीं ‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, एक्ट्रेस की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन हुई लीक
Share

Adah Sharma Contact Details Leaked: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’  (The Kerala Story) की सक्सेस से काफी खुश हैं. हालांकि, सफलता के साथ-साथ अदा को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसके बाद अदा को काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.

इंस्टाग्राम पर लीक हुई अदा की डिटेल

अदा की ये डिटेल ‘झामुंडा_बोल्ते’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इंस्टाग्राम पर लीक की है. इसके साथ ही इस यूजर ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है. हालांकि जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया वो डीएक्टिवेट हो गया है. लेकिन उसकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसपर कई लोगों ने रिएक्शन दिए है. साथ ही एक्ट्रेस के फैंस मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं.


श्रेयस के साथ इस फिल्म में दिखेंगी अदा

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा ‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में अदा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. बता दें कि अदा और श्रेयस की ये फिल्म विवादित इंटरनेट गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर आधारित है.  इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अदा ने कहा था कि, पहले भी मैं ‘कमांडो’ में पुलिस की भूमिका निभा चुकी हूं. लेकिन इस फिल्म की कॉप थोड़ी अलग है.

वहीं बात करें ‘द केरला स्टोरी’ की तो ये फिल्म उन बेबस महिलाओं की कहानी दिखाती है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती करवाया जाता है. इस फिल्म में अदा शर्मा की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.

यह भी पढ़ें-

Manoj Bajpai Net Worth: क्या 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का जवाब

 




Source


Share

Related post

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स के मिलने पर लगाई रोक, चौंकाने वाली है वजह

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स…

Share बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें आईसीयू में…
‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने दे दी थी संगीतकार शंकर महादेवन को धमकी

‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने…

Share बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन करीब 6 दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत…
Nikki Tamboli’s Hair Clip Moment With Arbaaz Patel Is Making Fans Sing ‘Ye Ishq Hai’ | Video

Nikki Tamboli’s Hair Clip Moment With Arbaaz Patel…

Share Last Updated:November 03, 2025, 14:36 IST Nikki Tamboli and Arbaaz Patel were spotted leaving a restaurant together,…