• May 24, 2023

फिर मुश्किलों में घिरीं ‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, एक्ट्रेस की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन हुई लीक

फिर मुश्किलों में घिरीं ‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, एक्ट्रेस की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन हुई लीक
Share

Adah Sharma Contact Details Leaked: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’  (The Kerala Story) की सक्सेस से काफी खुश हैं. हालांकि, सफलता के साथ-साथ अदा को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसके बाद अदा को काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.

इंस्टाग्राम पर लीक हुई अदा की डिटेल

अदा की ये डिटेल ‘झामुंडा_बोल्ते’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इंस्टाग्राम पर लीक की है. इसके साथ ही इस यूजर ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है. हालांकि जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया वो डीएक्टिवेट हो गया है. लेकिन उसकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसपर कई लोगों ने रिएक्शन दिए है. साथ ही एक्ट्रेस के फैंस मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं.


श्रेयस के साथ इस फिल्म में दिखेंगी अदा

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा ‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में अदा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. बता दें कि अदा और श्रेयस की ये फिल्म विवादित इंटरनेट गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर आधारित है.  इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अदा ने कहा था कि, पहले भी मैं ‘कमांडो’ में पुलिस की भूमिका निभा चुकी हूं. लेकिन इस फिल्म की कॉप थोड़ी अलग है.

वहीं बात करें ‘द केरला स्टोरी’ की तो ये फिल्म उन बेबस महिलाओं की कहानी दिखाती है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती करवाया जाता है. इस फिल्म में अदा शर्मा की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.

यह भी पढ़ें-

Manoj Bajpai Net Worth: क्या 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का जवाब

 




Source


Share

Related post

This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A Hit Film, Now Lives With Actor 18 Years Her Senior

This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A…

Share Actress Mugdha Godse, who made her Bollywood debut alongside Priyanka Chopra and Kangana Ranaut in Fashion (2008),…
From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses Who Studied Engineering

From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses…

Share Last Updated:July 25, 2025, 12:02 IST List of actors who transitioned from engineering to making remarkable achievements…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…