• March 12, 2025

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश
Share

आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयर लगभग 27 परसेंट तक टूटकर 656.80 रुपये पर बंद हुए. इसी गिरावट के कारण बैंक के मार्केट कैप में 19,000 करोड़ रुपये की भारी कमी आ गई. बैंक की शेयरों की बात करें तो 52 हफ्तों का निचला स्तर 649 रुपये और सबसे ऊपरी स्तर 1,576.35 रुपये प्रति शेयर रहा है. 

बता दें की हाल हीं में आरबीआई (RBI) ने बैंक के सीईओ (CEO) का कार्यकाल तीन साल की जगह सिर्फ एक साल के लिए बढ़ाया, जिसके बाद बैंक के शेयर गिरने लगे. वहीं इंडसंड बैंक के शेयरों में गिरावट के और भी कारण बताए जा रहे हैं. बैंक ने जब अपने इंटरनल अकाउंट्स की जांच की तो डेरिवेटिव पोर्टोफोलियो में मिसमैच सामने आई, जिसके कारण बैंक के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट (P&L STATEMENT)  पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

इन फंड्स को लगा झटका

इंडसंड बैंक कि शेयरों की बात करें तो कई म्यूचुअल फंड्स भी इंडसंड बैंक के शेयरों में भारी मात्रा में निवेश किए हुए हैं. ऐस इक्विटीज (ACE EQUITIES) के फरवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, 35 अलग-अलग म्यूचुअल फंडस् के पास इंडसंड बैंक के 20.88 करोड़ से ज्यादा शेयर थे. इनकी कूल वैल्यू करीब 20,760 करोड़ रुपये थी, लेकिन ताजा गिरावट के बाद ये घटकर 14,600 करोड़ रुपये रह गई है.

सबसे ज्यादा होल्डिंग आईसीआईसीआई (ICICI) प्रू़डेंशियल म्युचुअल फंड के पास थी, जिसकी कुल वैल्यू 3,779 करोड़ रुपये थी. इसके बाद HDFC म्यूचुअल फंड के पास 3,564 करोड़ रुपये और SBI म्यूचुअल फंड के पास 3,048 करोड़ के शेयर थी. इसके अलावा, UTI, निप्पॉन इंडिया, बंधन और फ्रैंकलिन टेम्पलटन जैसे अन्य म्यूचुयल फंड्स ने भी 740 करोड़ से लेकर 2,447 करोड़ रुपये तक का इनवेस्ट कर रखा था. 

अलग-अलग फंड्स की बात करें तो

ICICI प्रूडेंशियल फंड 3,779 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर, HDFC म्यूचुअल फंड 3,564 करोड़ रुपये के 2.8 करोड़ शेयर और SBI म्यूचुअल फंड 3,048 करोड़ रुपये के 3.07 करोड़ शेयर थे. इसके अलावा फरवरी 2025 तक कोटक म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के पास 522 करोड़ और 517 करोड़ रुपये के शेयर थे.

 इन फंड्स के भी वैल्यू गिरे

  • क्वांट म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियों में 30.77 लाख शेयर थे, जिसकी कुल वैल्यू 304.65 करोड़ रुपये थी.
  • जीरोधा म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक कैप्टिल म्यूचुअल फंड के पास 2.76 करोड़ और 1.96 करोड़ रुपये के शेयर थे.
  • एडलवाइस म्यूचुअल फंड के पास 24.76 लाख शेयर थे जिसकी कुल वैल्यू 245 करोड़ रुपये थी.
  • डीएसपी म्यूचुअल फंड के पास 16.79 लाक शेयर थे जिसकी कुल वैल्यू 166.29 करोड़ रुपये थी.

अब सवाल ये है कि म्यूचुअल फंड्स को कितना नुकसान हुआ?

गिरावट के बाद 11 मार्च तक इंडसइंड बैंक के शेयरों में म्यूचूअल फंड्स का कुल निवेश 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया. ये गिरावट इसलिए आई क्योंकि बैंक ने बताया कि डेरिवेटिव लेनदेन के वैल्यूएशन में बदलाव की वजह से उसकी नेटवर्थ पर 2.4 परसेंट का असर पड़ा है. कुल मिलाकर, इस पुरे घटनाक्रम में इंडसइंड बैंक के इनवेस्टर और म्यूचुअल फंड्स को भारी नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़े: EPFO ने किए 3 बड़े बदलाव, हर कर्मचारी के लिए जरूरी है ये खबर, सीधे आपके पैसे पर पड़ेगा असर!



Source


Share

Related post

2025 में शेयर से मालामाल बनीं कंपनियां, रिकॉर्ड हाई लेवल का दिखा मार्केट कैप पर दिखा असर

2025 में शेयर से मालामाल बनीं कंपनियां, रिकॉर्ड…

Share Corporate earnings by shares: साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए चुनौती भरा है. अमेरिकी टैरिफ, विदेशी…
चांदी की चमक के आगे फीका पड़ा सोना और शेयर बाजार, एक साल में 130% से ज्यादा उछाल

चांदी की चमक के आगे फीका पड़ा सोना…

Share Silver Returns:  वैश्विक अनिश्चितताओं, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और औद्योगिक उपयोग में तेजी के चलते इस…
Rupee rises 3 paise to settle at 89.65 against U.S. dollar

Rupee rises 3 paise to settle at 89.65…

Share Image used for representational purposes only. | Photo Credit: Getty Images/istockphoto The rupee rose 3 paise to…