• October 14, 2023

टाइगर श्रॉफ ने खास अंदाज में किया टीम इंडिया को सपोर्ट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कोई पूछे तो…’

टाइगर श्रॉफ ने खास अंदाज में किया टीम इंडिया को सपोर्ट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कोई पूछे तो…’
Share

Tiger Shroff Supported Team India: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है. ‘गणपत’ इसी साल 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में टाइगर और कृति के अलावा अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे. 

‘गणपत’ की रिलीज से पहले टाइगर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं इस बीच वे वर्ल्ड कप मैच के लिए टीम इंडिया को सपोर्ट करते दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.


कैप्शन में लिखा- ‘कोई पूछे तो बताना…’
वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ के गाने हम आए हैं पर हूक स्टेप्स करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई पूछे तो बताना…कि हम 🇮🇳 आए है. लेट्स गो टीम इंडिया. #worldcup #indvspak’

20 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘गणपत’
पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म ”गणपत’: ए हीरो इज़ बॉर्न’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया हैं. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.


एक साल बाद पर्दे पर दिखेंगे टाइगर
टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म हीरोपंथी में दिखाई दिए थे जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी. अब वे एक साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं ऐसे में उन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं कृति सेनन इसी साल रिलीज हुई फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें: Paris Fashion Week में Jahnvi Kapoor ने बिखेरा जलवा! ब्लैक ब्रालेट, ड्रेप्ड स्कर्ट और स्मोकी मेकअप से लगीं बेहद ग्लैमरस




Source


Share

Related post

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया…

Share भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20…
GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
‘Effect Of Trump’s Tariffs’: Instagram User Exposes Clothing Price Hikes At Walmart |Video

‘Effect Of Trump’s Tariffs’: Instagram User Exposes Clothing…

Share Last Updated:August 09, 2025, 17:38 IST In the video, Chandler walks through Walmart, pointing to clothing tags…