• March 11, 2025

‘बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया…’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर जीडी बख्शी का बड़ा दावा

‘बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया…’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर जीडी बख्शी का बड़ा दावा
Share


<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. BLA ने ट्रेन में सवार करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया था. हालांकि, बाद में महिलाओं, बच्चों और बलोच नागरिकों को रिहा कर दिया गया. बीएलए का दावा है कि अभी भी 182 बंधक उनके कब्जे में हैं. इनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ISI और ATF के जवान शामिल हैं. इन सबके बीच मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हमले पर मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा, पाकिस्तानी सेना में मनोबल गिर गया है. बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण बहुत महत्वपूर्ण है. एक ट्रेन में 450-500 लोग सवार हैं और उन लोगों को बंधक बना लिया है. बंधकों को छुड़ाना एक बहुत ही सीरियस ऑपरेशन है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी नुकसान के ऐसे ऑपरेशन कर सकती है. ये सटीक ऑपरेशन हैं, जिन्हें हमारी एनएसजी बहुत अच्छे से अंजाम दे सकती है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के पास दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने का एक अलग ही अंदाज है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया- जीडी बख्शी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सेना एक ऐसा बेतरतीब ऑपरेशन करेगी जिसमें कई नागरिक मारे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है. हमें सावधानी से देखना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है. हमें अपनी सीमाओं पर सावधान रहना होगा.<br /><br /><strong>कैसे हाईजैक की गई ट्रेन?<br /></strong><br />जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. इसमें करीब 450 यात्री सवार थे. बलोच लड़ाकों ने ट्रेन को बलोन पास टनल के पास रोका. यहां पहले ट्रैक को उड़ाया. इसके बाद जब ट्रेन रुक गई तो लड़ाकों ने फायरिंग कर दी. BLA का दावा है कि इस दौरान पाकिस्तान के 20 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. इसके बाद ट्रेन को कब्जे में ले लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया गया.&nbsp;<br /><br /></p>


Source


Share

Related post

Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel In Balochistan’s Kalat District | Exclusive Details

Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel…

Share Last Updated:November 01, 2025, 01:19 IST The coordinated assault targeted a convoy of security forces, with fighters employing…
PoK के कठपुतली PM अनवारुल हक चौधरी की भारत को गीदड़भभकी- ‘दिल्ली से कश्मीर तक…’

PoK के कठपुतली PM अनवारुल हक चौधरी की…

Share Controversial statement of POK PM: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान…
बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला: बस रोकी, यात्रियों को उतारा और चला दीं गोलियां

बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला: बस रोकी, यात्रियों…

Share<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक बस को रोककर पंजाब प्रांत से आए यात्रियों को…