• July 31, 2024

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का थप्पड़ कांड आया सामने, बच्चे ने हाथ नहीं चूमा तो मारा

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का थप्पड़ कांड आया सामने, बच्चे ने हाथ नहीं चूमा तो मारा
Share

Turkey President Erdogan : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे को थप्पड़ लगाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब उनकी आलोचना की जा रही है. मार खाने वाले बच्चे का कसूर बस इतना है कि उसने एर्दोगन के हाथ को नहीं चूमा था. वायरल वीडियो में राष्ट्रपति एर्दोगन को अभिवादन करते समय कुछ देर झिझकने के बाद एक छोटे लड़के को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया, जिसके बाद दर्शक हैरान रह गए. दरअसल, राष्ट्रपति एर्दोगन को 2 बच्चों की ओर अपना हाथ बढ़ाते हुए देखा गया, ताकि वे उसे चूम सकें, लेकिन उनमें से एक ने राष्ट्रपति की ओर देखते हुए झिझक दिखाई. वीडियो के मुताबिक, एर्दोगन ने छोटे लड़के के चेहरे पर थप्पड़ मारा, फिर अपनी स्थिति में आ गए. फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.



लोगों ने इसे घृणित बताया

एक्स पर वायरल वीडियो में लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक व्यक्ति ने लिखा, मुझे आश्चर्य है कि अगर वह कैमरे के सामने ऐसा कर सकते हैं तो वह बंद दरवाजों के पीछे कैसा व्यवहार करते होंगे. दूसरे ने लिखा, एर्दोगन का यह व्यवहार घृणित है. हालांकि कुछ लोग उनका बचाव करते भी नजर आए. यह घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है. यह पहली बार नहीं है, जब एर्दोगन को किसी बच्चे को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया हो. इससे पहले भी ये एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए थे, जिसने तुर्की की राष्ट्रीय टीम की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा था. 2021 में में सालारखा सुरंग के उद्घाटन के समय एक लड़के के सिर पर थप्पड़ मारते हुए देखा गया था.2023 में भी राष्ट्रपति ने अपने पोते को थप्पड़ मारा, लेकिन बाद में कहा गया कि वह उसे सहला रहे थे. अब फिर से इस तरह की घटना का वीडियो सामने  आने पर चर्चा शुरू हो गई.




Source


Share

Related post

इस मुस्लिम देश में होगा सैन्य तख्तापलट? घबराए राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

इस मुस्लिम देश में होगा सैन्य तख्तापलट? घबराए…

Share Military Coup: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में तख्तापलट की आशंकाओं के बीच खुफिया…
Turkey’s opposition appears set to retain key cities, preliminary local election results show

Turkey’s opposition appears set to retain key cities,…

Share Turkey’s main opposition party appeared set to retain its control over key cities in Sunday’s local elections,…
ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62 फीसदी, इस देश की जनता हुई बर्बाद! 

ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62…

Share High Inflation and Interest Rate: भारत में महंगाई दर नवंबर में 5.5 फीसदी और अधिकतर बैंकों की…