- July 31, 2024
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का थप्पड़ कांड आया सामने, बच्चे ने हाथ नहीं चूमा तो मारा
Turkey President Erdogan : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे को थप्पड़ लगाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब उनकी आलोचना की जा रही है. मार खाने वाले बच्चे का कसूर बस इतना है कि उसने एर्दोगन के हाथ को नहीं चूमा था. वायरल वीडियो में राष्ट्रपति एर्दोगन को अभिवादन करते समय कुछ देर झिझकने के बाद एक छोटे लड़के को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया, जिसके बाद दर्शक हैरान रह गए. दरअसल, राष्ट्रपति एर्दोगन को 2 बच्चों की ओर अपना हाथ बढ़ाते हुए देखा गया, ताकि वे उसे चूम सकें, लेकिन उनमें से एक ने राष्ट्रपति की ओर देखते हुए झिझक दिखाई. वीडियो के मुताबिक, एर्दोगन ने छोटे लड़के के चेहरे पर थप्पड़ मारा, फिर अपनी स्थिति में आ गए. फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Caliph Erdogan slaps a child for not immediately kissing his hand. He forgot that Islam allows hitting your own wife and children, not other people’s wives and children. pic.twitter.com/1GaTHobroH
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) July 28, 2024
लोगों ने इसे घृणित बताया
एक्स पर वायरल वीडियो में लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक व्यक्ति ने लिखा, मुझे आश्चर्य है कि अगर वह कैमरे के सामने ऐसा कर सकते हैं तो वह बंद दरवाजों के पीछे कैसा व्यवहार करते होंगे. दूसरे ने लिखा, एर्दोगन का यह व्यवहार घृणित है. हालांकि कुछ लोग उनका बचाव करते भी नजर आए. यह घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है. यह पहली बार नहीं है, जब एर्दोगन को किसी बच्चे को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया हो. इससे पहले भी ये एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए थे, जिसने तुर्की की राष्ट्रीय टीम की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा था. 2021 में में सालारखा सुरंग के उद्घाटन के समय एक लड़के के सिर पर थप्पड़ मारते हुए देखा गया था.2023 में भी राष्ट्रपति ने अपने पोते को थप्पड़ मारा, लेकिन बाद में कहा गया कि वह उसे सहला रहे थे. अब फिर से इस तरह की घटना का वीडियो सामने आने पर चर्चा शुरू हो गई.