• August 8, 2024

इंडस्ट्री को लेकर तुषार कपूर का शॉकिंग खुलासा, बोले- कुछ लोग मुझे नीचे खींचना चाहते हैं

इंडस्ट्री को लेकर तुषार कपूर का शॉकिंग खुलासा, बोले- कुछ लोग मुझे नीचे खींचना चाहते हैं
Share

Tusshar Kapoor Bollywood: टीवी क्वीन एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सक्से नहीं मिली. तुषार अब वेब शोज वगैरह कर रहे हैं. वो अब दस जून की रात में नजर आ रहे हैं. इस शो में प्रियंका चौधरी भी लीड रोल में हैं. हाल ही में तुषार ने इंडस्ट्री को लेकर बात की.

‘लोगों ने मुझे नीचे खींचा’

इंडिया टुडे से बातचीत में तुषार कपूर ने कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि ये सेक्शन मुझे हमेशा के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर सकता है. मुझे लगता है कि ये सेक्शन उस बिरादरी का हिस्सा है जो आपको नीचे खींचता है. ये दुखद और सच है, लेकिन मैं इससे बाहर निकल चुका हूं. थैंकफुली मेरे पास एक ऐसी ऑडियंस है जो मुझे जज नहीं करती है चाहे आपने कुछ भी किया हो या नहीं. लोग हमेशा फिल्मी फैमिली से आने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं. मेरे पास भी कुछ ऐसे फायदे थे, पर मुझे भी कई नुकसान झेलने पड़े. एक नए स्टूडेंट की तरह मुझे बार-बार टेस्ट देना पड़ा. मैं इससे लड़ने के लिए भी तैयार हूं क्योंकि ये चौकन्ना रखता है.’


कैसे खुद को रखते हैं मोटिवेट?

आगे उन्होंने कहा, ‘थैंकफुली मेरा एक बेटा है जो मेरा स्ट्रेस बस्टर है. जहा मैं पॉजिटिव और फोक्सड हूं उसी दिशा में अपनी जिंदगी को देखता हूं. मैं फिटनेस को लेकर सजग हूं और बौद्ध धर्म को मानता हूं. ये सब चीजें मुझे मोटिवेट करती हैं. मैं मानता हूं कि आखिरी में एक रोशनी जरुर होती है.  उतार-चढ़ाव जरुरी हैं वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी. मैं आभारी हूं कि मैं अभी हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहा हूं.  ‘

ये भी पढ़ें- AMKDT Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ हुई फ्लॉप, मेकर्स के डूबे करोड़ों रुपये




Source


Share

Related post

Rahul Dev on Jr NTR’s transformation, reveals Telugu superstar was over 95 kgs; Says, ‘Jab maine unko dekha na, main ghabra gaya…’ | Hindi Movie News – The Times of India

Rahul Dev on Jr NTR’s transformation, reveals Telugu…

Share Rahul Dev, who worked with Jr NTR in ‘Simhadri’, ‘Narasimhudu’ and ‘Dhammu’, recently opened up about the…