• January 16, 2024

50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना हुईं ग्रेजुएट तो खुशी से झूमे पतिअक्षय कुमार, शेयर किया खास पोस्ट

50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना हुईं ग्रेजुएट तो खुशी से झूमे पतिअक्षय कुमार, शेयर किया खास पोस्ट
Share

Twinkle Khanna Graduate: एक्ट्रेस व अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. फिल्मों को छोड़ एक्ट्रेस ने राइटिंग में अपना करियर बना लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी अधूरी पढ़ाई को भी पूरा कर लिया है. ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर दी है.

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ ट्विंकल संग एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में ट्विंकल ग्रेजुएशन केप लगाए नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है.

अक्षय ने वाइफ ट्विंकल के लिए लिखा खास नोट

इस नोट में अक्षय ने लिखा- ‘दो साल पहले जब तुमने मुझसे कहा था कि तुम फिर से पढ़ना चाहती हो तो मुझे आश्चार्य हुआ, लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते देखा उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है. तुमने घर, करियर और अपने बच्चों के साथ ही एक स्टूडेंट लाइफ को भी संभाला. आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर मैं ये सोच रहा हूं कि मैंने भी थोड़ा और पढ़ लिया होता ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकते और मैं तुम्हे बता सकूं कि तुम मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना…बधाई हो और आई लव यू’ 


ट्विंकल ने पोस्ट शेयर कर यूं जताई खुशी
इसके अलावा ट्विंकल खन्ना ने भी अपने इस बड़े दिन पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वो अपनी डिग्री लेती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि-  और ये है मेरा ग्रेजुएशन डे…गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कि ये कल या कई सालों पहले की ही बात हो…सुंदर धूम, सुंदर साड़ी और मेरे साथ मेरा परिवार इस दिन को और खास बना रहा है जितना मैंने कभी सोचा था. हमें हमेशा अपने आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए. सहमत या असहमत’.


बता दें कि, ट्विंकल खन्ना ने दो साल पहले अपने बेटे आरव के साथ लंदन की यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. वहीं, अब एक्ट्रेस का मास्टर कंप्लीट हो गया है. ट्विंकल को ग्रेजुएट होने पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. 

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्टर फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. 

यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर के खास का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर यूं दी श्रृद्धांजलि




Source


Share

Related post

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे!

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक…

Share Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने आज यानी होली के दिन…
Watch: Mrunal Thakur’s Easy-Breezy Ethnic Look Is Summer Fashion Done Right – News18

Watch: Mrunal Thakur’s Easy-Breezy Ethnic Look Is Summer…

Share Last Updated:March 11, 2025, 18:29 IST Mrunal Thakur was spotted enjoying a summer day with a friend.…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…