- July 24, 2023
Twitter का सिर्फ Logo ही नहीं बदलेगा, एलन मस्क ने कर दिया एक और बड़ा बदलाव, जानें
Twitter News: ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसकी आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड यानी ट्विटर के लोगों को ही बदल रहे हैं. कल एलन मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया और ट्विटर का लोगो बदलकर X करने का ऐलान किया है. हालांकि एलन मस्क ने कल ही अपने ट्वीट्स के जरिए इस बात का भी ऐलान किया कि ट्विटर के लोगो को बदलने के साथ ही इसके यूआरएल में भी कुछ बदलाव किया जाएगा.
एलन मस्क ने ट्वीट करके किया ऐलान
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि X.com अब से ट्विटर को रीडायरेक्ट करेगा यानी X.com यूआरएल डालने पर यूजर्स ट्विटर की साइट खोल पाएंगे. अब X.com डालने पर ट्विटर की साइट खुल रही है और ये ट्विटर का एक बड़ा बदलाव है. एलन मस्क ने कहा था कि उन्हें ट्विटर के बर्ड लोगो की जगह X को लोगो बनाने के लिए लोगों के सुझाव चाहिए और जैसे ही उन्हें उपयुक्त लोगो मिल जाएगा, वो इस बर्ड को बदल देंगे.
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट करके दी जानकारी
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अब से कुछ घंटे पहले ट्वीट कर कहा कि X को भविष्य में होने वाली असीमित इंटेरेक्शन की स्थिति माना जा सकता है. इसको मुख्य रूप से ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट्स/बैंकिंग पर केंद्रित होकर आइडिया, गुड्स, सेवाओं और अवसरों के लिए एक स्थान माना जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दम पर X हम सबसे उस तरह से कनेक्ट कर पाएगा जिसके बारे में हम सब ने अभी कल्पना करना शुरू कर दिया है.
एलन मस्क ने कल ट्वीट कर ट्विटर का लोगो बदलने का किया था एलान
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि जल्द हम ट्विटर की बर्ड को गुड बॉय बोल देंगे. एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगो पोस्ट होता है तो वे उसे कल से लाइव कर देंगे. यानि वही ट्विटर का नया लोगो हो जाएगा.
जहां तक ट्विटर के लोगो की बात है फिलहाल यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद ट्विटर एप पर भी फिलहाल इसकी ब्लू बर्ड का ही लोगो दिखाई दे रहा है. यानी एलन मस्क को अभी अपना पसंदीदा X लोगो नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें